विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2024

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी रिजल्ट से मिलेगा देश के इन टॉप 10 यूनिवर्सिटी में दाखिला 

Top 10 University: इस साल सीयूईटी यूजी में विश्वविद्यालयों में 47 सेंट्रल यूनिवर्सिटी, 57 स्टेट यूनिवर्सिटी, 37 डीम्ड यूनिवर्सिटी आदि शामिल हैं. ये सभी यूनिवर्सिटी सीयूईटी यूजी स्कोर और सीटों के आधार पर छात्रों को एडमिशन देते हैं.

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी रिजल्ट से मिलेगा देश के इन टॉप 10 यूनिवर्सिटी में दाखिला 
CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी रिजल्ट से मिलेगा देश के इन टॉप 10 यूनिवर्सिटी में दाखिला 
नई दिल्ली:

Central University List Under CUET: देश के लाखों बच्चे सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही सीयूईटी यूजी का रिजल्ट 2024 घोषित करेगा. जिन यूनिवर्सिटी ने इसमें भाग लिया है, वे रिजल्ट की घोषणा के बाद अपने अंडरग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ करेंगे. देश में कई सेंट्रल यूनिवर्सिटी में सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर छात्रों को एडमिशन मिलता है. इस साल सीयूईटी यूजी में विश्वविद्यालयों में 47 सेंट्रल यूनिवर्सिटी, 57 स्टेट यूनिवर्सिटी, 37 डीम्ड यूनिवर्सिटी, 196 प्राइवेट यूनिवर्सिटी और आठ अन्य यूनिवर्सिटी शामिल हैं. ये सभी यूनिवर्सिटी सीयूईटी यूजी स्कोर और सीटों के आधार पर छात्रों को एडमिशन देते हैं. आइये जानते हैं देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटी के नाम जिसमें सीयूईटी यूजी के स्कोर पर एडमिशन मिलेगा.

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा दोबारा होगी, 15 से 19 जुलाई के बीच होगा परीक्षा का आयोजन

देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज (Top 10 University)  

  1. जवाहरलाल यूनिवर्सिटी (jNU)

  2. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU)

  3. अलीगढ़ मस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU)

  4. जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI)

  5. हैदराबाद विश्वविद्यालय (UoH)

  6. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU)

  7. केंद्रीय पंजाब विश्वविद्यालय (CPU)

  8. विश्व भारती विश्वविद्यालय (VBU)

  9. द इंग्लिश एन्ड फॉरेन लेंगुएज यूनिवर्सिटी, हैदराबाद (EFLU)

  10. राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय (CURAJ)

MHT CET 2024: बीई, बीटेक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 14 जुलाई तक स्थगित, नोटिस जारी

दिल्ली की टॉप की यूनिवर्सिटी

जवाहरलाल यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी और जामिया मिल्लिया इस्लामिया ये सभी यूनिवर्सिटी देश की राजधानी दिल्ली में है. जेएनयू सीयूईटी के माध्यम कई विदेशी भाषाओं में से यूजी डिग्री करता है. जेएनयू के पश्तो, फारसी, अरबी, जापानी, कोरियाई, चीनी, फेंच, जर्मन, स्पेनिश और रूसी भाषा में एडमिशन के लिए सीयूईटी स्कोर जरूरी है. जामिया मिल्लिया विभिन्न भाषाओं में 15 डिग्री करवाता है. जेएमआई इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/सिविल/सीएसई में बीटेक भी करवाता है. डीयू यानी दिल्ली यूनिवर्सिटी साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स सहित कई स्ट्रीम में यूजी कोर्स ऑफर करता है. 

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग पर एमसीसी का नोटिस, जुलाई अंत तक शुरू होने की संभावना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com