CUET PG Result 2023: सीयूईटी पीजी 2023 यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट का परिणाम जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी पीजी का फाइनल आंसर-की जारी कर दिया है, ऐसे में रिजल्ट के इस सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद है. हो सकता है कि एनटीए सीयूईटी पीजी को आज-कल में घोषित कर दें. हालांकि, अभी तक सीयूईटी पीजी रिजल्ट को जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. सीयूईटी पीजी परीक्षा के जरिए बैचलर डिग्री कर चुके छात्रों को देश के टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में दाखिला मिलेगा. इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को बीएचयू, डीटीयू, हैदराबाद विश्वविद्यालय जैसे संस्थानों में प्रवेश मिलेगा.
रिजल्ट के एक बार जारी होने के बाद छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in से देख और डाउनलोड कर सकेंगे. सीयूईटी पीजी परीक्षा परिणाम को चेक करने के लिए छात्रों को एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा.
सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन जून में किया गया था. यह परीक्षा 5 जून से 17 जून तक आयोजित की गई थी. हालांकि जो छात्र इस बीच परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे उनके लिए परीक्षा 22 जून से 30 जून तक हुई थी. सीयूईटी पीजी का फाइनल आसंर-की दो दिन पहले जारी किया गया है. अंतिम आंसर-की से सभी पेपरों में 562 प्रश्न हटा दिए गए हैं.
CUET PG Result 2023: टॉप के संस्थान
- बीएचयू
- डीटीयू
- हैदराबाद विश्वविद्यालय
- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची
- इस्लामिया कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स
- माधव विश्वविद्यालय, पिंडवाड़ा (सिरोही) राजस्थान
- उत्तराँचल विश्वविद्यालय, देहरादून
- चिन्मय विश्वविद्यापीठ
- बाहरा यूनिवर्सिटी, शिमला हिल्स
- साँची बौद्ध इंडिक-स्टडीज़ विश्वविद्यालय, सांची
- विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हज़ारीबाग
- आईसीएफएआई विश्वविद्यालय झारखंड, रांची
CUET PG Result 2023: कैसे चेक करें
- सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट – cuet.nta.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर सीयूईटी पीजी परिणाम लिंक सेलेक्ट करें.
- अब लॉगिन क्रेडेंशियल यानी एप्लीकेशन आईडी दर्ज करें.
- ऐसा करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
- अब इसे चेक करके डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं