CUET PG Result 2022: देश के 40 सेंट्रल यूनिवर्सिटी के साथ अन्य यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रोजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट आज जारी होने जा रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) सीयूईटी पीजी रिजल्ट को सोमवार, 26 सितंबर 2022 को आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर घोषित करने वाला है. यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर सीयूईटी पीजी रिजल्ट के जारी होने की तिथि की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि एनटीए 26 सिंतबर 2022 की शाम 4 बजे सीयूईटी पीजी रिजल्ट की घोषणा करेगा. सीयूईटी पीजी 2022 परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को देश के 40 सेंट्रल यूनिवर्सिटी के साथ विभिन्न स्टेट यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलेगा. सीयूईटी पीजी रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवार यह जानने के लिए इच्छुक हैं कि 40 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में कौन-कौन सी यूनिवर्सिटी है. नीचे हम आपको यूनिवर्सिटी की लिस्ट बता रहे हैं-
CAT 2022: आवेदन में सुधार का आज आखिरी मौका, एप्लीकेशन एडिट विंडो शाम 5 बजे हो जाएगी बंद
सेंट्रल यूनिवर्सटी की लिस्ट (Central Universities List)
-तेजपुर विश्वविद्यालय
-नागालैंड विश्वविद्यालय
-ओडिशा केंद्रीय विश्वविद्यालय
-पांडिचेरी विश्वविद्यालय
-भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय
-अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय
-मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय
-बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय
-त्रिपुरा विश्वविद्यालय
-महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय
-हैदराबाद विश्वविद्यालय
-जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
-हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय
-इलाहाबाद विश्वविद्यालय
-राजीव गांधी विश्वविद्यालय
-नालंदा विश्वविद्यालय
-डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय
-रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय
-राजीव गांधी राष्ट्रीय उड्डयन विश्वविद्यालय
-बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
इस बीच, यूजीसी ने विश्वविद्यालयों से सीयूईटी पीजी 2022 प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवश्यक तैयारी करने को कहा है. यूजीसी के पत्र में कहा गया है, "वेबसाइट और वेब पोर्टल सहित प्रवेश के लिए आवश्यक तैयारी करने का अनुरोध किया, ताकि सीयूईटी स्कोर के आधार पर पीजी प्रवेश प्रक्रिया समय पर शुरू हो सके."
सीयूईटी पीजी रिजल्ट 26 सितंबर को घोषित किया जाएगा, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in से सीयूईटी पीजी स्कोर कार्ड की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि एनटीए ने सीयूईटी पीजी 2022 (CUET PG 2022) परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर से 12 सिंतबर 2022 तक किया था.
CUET PG Result 2022: सीयूईटी पीजी का रिजल्ट आज इस समय होगा जारी, यहां से करें डाउनलोड
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे T20I मुकाबले में 6 विकेट से हराया, 2-1 से श्रृंखला अपने नाम की
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं