CUET PG Result 2022: सीयूईटी पीजी में 6 छात्रों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल अंक

CUET PG Result 2022: सीयूईटी पीजी का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में 6 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किया है. 

CUET PG Result 2022: सीयूईटी पीजी में 6 छात्रों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल अंक

CUET PG Result 2022: सीयूईटी पीजी में 6 छात्रों को मिले हैं 100 पर्सेंटाइल

नई दिल्ली:

CUET PG Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट सोमवार, 26 सितंबर की शाम में घोषित कर दिया है. इस साल सीयूईटी पीजी (CUET PG) के लिए 6,07,648 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 3,34,997 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. वहीं इस परीक्षा में 6 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किया है. बता दें कि सीयूईटी पीजी 2022 परीक्षा (CUET PG 2022 exam) का आयोजन 1 सितंबर से 12 सितंबर 2022 तक देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in से चेक कर सकते हैं.

एनटीए के अनुसार सीयूईटी पीजी में 6 उम्मीदवारों को 100 पर्सेंटाइल अंक मिले हैं. 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले उम्मीदवारों में नकुल कुमार वैश्य, आकाश पटेल, सुमित जोशी, नीरज गोदारा, मयंक कुमार मिश्रा और मोहित शामिल हैं. नकुल कुमार वैश्य और आकाश पटेल ने पीजी बीएड प्रोग्राम के लिए जबकि सुमित जोशी और नीरज गुप्ता सोशल वर्क के लिए उपस्थित हुए हैं. एनटीए CUET PG रिजल्ट विवरण के अनुसार, मयंक कुमार मिश्रा और मोहित MBA के लिए परीक्षा दी है. 

रिपोर्टों के अनुसार, CUET PG के स्कोर पर पहुंचने के लिए स्कोर का कोई सामान्यीकरण नहीं किया गया था. एनटीए ने सीयूईटी पीजी (CUET PG Toppers) टॉपर्स 2022 की भी घोषणा की है. सीयूईटी पीजी में भाग लेने वाले 66 केंद्रीय और अन्य विश्वविद्यालय सीयूईटी 2022 पीजी स्कोर के आधार पर प्रवेश प्रक्रियाओं के लिए अपनी कट-ऑफ जारी करेंगे.

CUET PG Result 2022: स्कोरकार्ड ऐसे करें डाउनलोड

1.सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.

2.निर्दिष्ट परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

3.अगली विंडो पर, लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें -आवेदन संख्या और पासवर्ड

4.CUET PG 2022 स्कोरकार्ड चेक करें. 

प्राइम टाइम : राजस्‍थान में गहलोत समर्थकों के तेवर से कांग्रेस संकट में, पायलट का कर रहे विरोध

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com