विज्ञापन
2 years ago
नई दिल्ली:

CUET 2022 LIVE: अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) का आज दूसरा दिन है. परीक्षा आज, 5 अगस्त 2022 को सुबह 9 बजे से शुरू होने जा रही है. सीयूईटी यूजी की फेज 2 परीक्षा कल से शुरू है. यह परीक्षा साइंस स्ट्रीम के छात्रं के लिए आयोजित की जा रही है. 4 अगस्त से शुरू हुई यह परीक्षा इस महीने की 20 तारीख तक चलेगी. सीयूईटी यूजी परीक्षा का प्रारंभ कुछ अच्छा नहीं रहा है. कुछ परीक्षा केंद्रों पर सुबह की पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई तो कहीं स्लॉट 2 को टेक्निकल कमियों के चलते रद्द करना पड़ा है. UP B.Ed Result 2022: upbed2022.in पर जारी हुआ यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 रिजल्ट! यहां करें चेक

CUET 2022: कोविड-19 गाइडलाइन 

देश-दुनिया से कोविड-19 महामारी पूरी तक गई नहीं है. इसलिए CUET 2022 परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन करना बेहद अनिवार्य है. सीयूईटी यूजी (CUET UG 2022) के परीक्षा केंद्र, परीक्षा हॉल और परीक्षा के पूरे समय में छात्रों को फेस मास्क पहनना कर रखने के साथ ही हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. परीक्षा केंद्र पर छात्रों को एडमिट कार्ड के अलावा वैध फोटो आईडी प्रूफ और दिव्यांग सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) को लेकर जाना होगा. Rajasthan College Admission 2022: राजस्थान में महाराजा और महारानी कॉलेज की कट ऑफ लिस्ट जारी,  इतने मार्क्स पर मिलेगा एडमिशन

CUET 2022: परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में 

अंडरग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश के लिए आयोजित हो रही CUET 2022 का आयोजन 13 भाषाओं में हो रहा है. परीक्षा असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में हो रही है. छात्रों के बता दें कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है. 

CUET  2022 LIVE: ​UG Phase 2, Day 2 begins at 9 PM, Reporting Time, Admit Card Details, Exam Analysis  And Student Reaction live in Hindi:


 

CUET UG 2022: दूसरी पाली का समय

CUET UG परीक्षा का दूसरा स्लॉट दोपहर 3 बजे से शुरू है. परीक्षा 6:45 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं आज भी कई जगहों पर परीक्षा रद्द कर दी गई है. केरल में भारी बारिश के चलते सीयूईटी यूजी 2022 फेज 2 परीक्षा रद्द कर दी गई है. 
CUET UG 2022: अगली परीक्षा 6 अगस्त को

CUET UG 2022 की अगली परीक्षा 6 अगस्त को आयोजित होने वाली है. पहली स्लॉट CUET 2022 परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक और दूसरी स्लॉट परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6:45 बजे तक आयोजित की जाएगी.
CUET एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक

CUET एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 4 से 6 अगस्त के बीच हो रही है, वे cuetsamarth ac.in पर CUET चरण 2 के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

CUET UG 2022 परीक्षा तिथियां

CUET UG 2022 चरण दो का आयोजन 4, 5 और 6 अगस्त को किया जाएगा. इसके बाद सीयूईटी यूजी 2022 का आयोजन 12, 13 और 14 अगस्त को होगा. यह परीक्षा विदेशों में लगभग 300 शहरों और 9 शहरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हो रही है.

CUET UG 2022: पेपर पैटर्न

CUET UG 2022 में तीन सेक्शन-

सेक्शन 1- लैंग्वेज टेस्ट- सेक्शन एक में 40 MCQ प्रश्नों में से 50 MCQ होते हैं जिन्हें हल करना होगा. भाषा परीक्षण की अवधि 45 मिनट है.

सेक्शन II- डोमेन विशिष्ट विषय- डोमेन विशिष्ट विषयों में 50 एमसीक्यू होते हैं, जिनमें से 40 को हल करना होगा. पेपर की अवधि 45 मिनट है.

सेक्शन III: सामान्य परीक्षा- उम्मीदवारों को 75 एमसीक्यू में से 60 प्रश्नों का प्रयास करने की आवश्यकता है. पेपर की अवधि 60 मिनट है.
CUET 2022 परीक्षा का दूसरा दिन दूसरा स्लॉट शुरू

स्लॉट 2 के लिए CUET दिन 2 की परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू हो गई है. NTA CUET सेकेंड स्लॉट की परीक्षा शाम 6:45 बजे समाप्त होगी. CUET परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है.
CUET UG 2022 परीक्षा तिथियां

CUET चरण 2 परीक्षा में लगभग 6,80,000 उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है. CUET 2022 चरण 2 परीक्षा की अंतिम तिथि 20 अगस्त है.
CUET UG 2022: केरल परीक्षा

NTA ने राज्य में भारी बारिश के कारण केरल में CUET UG 2022 परीक्षा स्थगित कर दी है. CUET 2022 परीक्षा की संशोधित तारीखें जो 4 से 6 अगस्त तक होनी थी, जल्द ही घोषित की जाएगी.
CUET परीक्षा केंद्र की जांच

CUET परीक्षा केंद्र चरण 2 के बारे में CUET समर्थ एडमिट कार्ड 2022 पर दिया गया है. उम्मीदवार परीक्षा केंद्र का नाम, पता, परीक्षा केंद्र कोड आदि के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए CUET चरण 2 के प्रवेश पत्र की जांच कर सकते हैं.
CUET UG 2022: स्लॉट 1 परीक्षा खत्म

यूजी के लिए होने वाली CUET परीक्षा का फर्स्ट स्लॉट आज दोपहर 12:15 बजे खत्म हो चुका है. स्लॉट 2 की परीक्षा अब दोपहर 3 बजे शुरू होगी, जो शाम 6:45 बजे खत्म होगी. 
CUET 2022: NTA ने कहा 95 प्रतिशत से अधिक केंद्रों पर परीक्षा जारी

सीयूईटी यूजी सत्र 2 परीक्षा पहले ही दिन देश के कई परीक्षा केंद्रों पर रद्द कर दी गई. आज परीक्षा का दूसरा दिन है. मीडियो में परीक्षा रद्द करने की आ रही खबरों के बीच NTA ने कहा कि आज की CUET 2022 परीक्षा 95 प्रतिशत से अधिक परीक्षा केंद्रों पर सुचारू रूप से चल रही है.
CUET UG 2022 हेल्पलाइन नंबर

बीते दिनों सीयूईटी यूजी परीक्षा केंद्रों पर लेकर छात्र सड़कों पर परेशान दिखें. परीक्षा केेंद्र या परीक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या होने पर छात्र हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

CUET हेल्पलाइन नंबर: +91-11-40759000

CUET हेल्पलाइन ई-मेल: cuet-ug@nta.ac.in

सीयूईटी वेबसाइट: nta.ac.in, cuet.samart.ac.in
CUET UG 2022: परीक्षा स्थगित

विभिन्न प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से, कुछ परीक्षा केंद्रों के लिए 4 अगस्त (फर्स्ट शिफ्ट) के लिए निर्धारित सीयूईटी (यूजी) - 2022 परीक्षा को 12 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
CUET UG 2022: नेगेटिव मार्किंग

सीयूईटी यूजी 2022 में गलत उत्तर देने के लिए नेगेटिव मार्किंग की जाएगी. प्रत्येक गलत उत्तर देने के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा.
CUET UG 2022: एग्जाम शेड्यूल


CUET परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. सुबह की पाली की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक और दोपहर की पाली दोपहर 3:00 बजे से शुरू होकर शाम 6:45 बजे तक चलेगी.
CUET UG 2022: एग्जाम हॉल में पेपर बटना शुरू

सीयूईटी यूजी परीक्षा बस कुच ही मिनटों में शुरू होने वाली है. परीक्षा केंद्रों से छात्र परीक्षा हॉल में पहुंच चुके हैं.  परीक्षा केंद्र पर छात्रों को सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड (CUET UG Admit Card) के साथ अपना वैध आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा. CUET स्लॉट 2 परीक्षा के लिए लगभग 6.8 लाख उम्मीदवार उपस्थित हो रहे हैं. 
CUET UG 2022: रिपोर्टिंग टाइम

सुबह 9 बजे से शुरू होने वाले स्लॉट के लिए एनटीए ने छात्रों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 7:20 बजे रिपोर्ट करने के लिए कहा है, जबकि दोपहर 3 बजे के स्लॉट के लिए रिपोर्टिंग समय 1:40 बजे है. सीयूईटी यूजी (CUET UG 2022) फेज 2 के स्लॉट 1 के लिए परीक्षा केंद्र पर गेट बंद सुबह 8:30 बजे और स्लॉट 2 के लिए दोपहर 2:30 बजे बंद कर दिया जाएगा. 
CUET 2022 : परीक्षा 9 बजे से शुरू

देश के 40 से भी ज्यादा सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा कल से शुरू है. आज परीक्षा का दूसरा दिन है. परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होने वाली है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com