CUET 2022: कक्षा 12वीं के बाद देश के कई बड़े यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए छात्रों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस यानी CUET 2022 परीक्षा देनी होगी. सीयूईटी यूजी 2022 परीक्षा का पहला चरण कल से यानी 15 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इस परीक्षा यानी CUET 2022 को और इसके एडमिट कार्ड को लेकर कई शंकाएं छात्रों के मन में चल रही हैं.
कल से होने वाली इस प्रवेश परीक्षा में 16 लाख छात्र भाग ले रहे हैं. CUET 2022 को लेकर NDTV ने कई छात्र-छात्रों और एक्सपर्ट से बात की.
समझ नहीं आ रहा तैयारी कैसे करें
जाह्नवी नाम की एक स्टूडेंट ने कहा कि पहले उनके विषय की परीक्षा 15 जुलाई है, इसकी जानकारी उन्हें देर से पता चली. वहीं अजीत का कहना है कि कोविड-19 महामारी के कारण सीबीएसई बोर्ड ने सिलेबस को कम कर दिया था, लेकिन सीयूईटी परीक्षा 2022 में वो सभी टॉपिक्स पूछे जा रहे हैं इसलिए हमें उसकी तैयारी करनी पड़ी है. जो टॉपिक्स छोड़ दिए गए उसे याद करना हमारे लिए बिलकुल नया है. वहीं एक अन्य छात्रा का कहना है कि उसका एक पेपर 5 को है, दूसरा पेपर 10 को सारे पेपर एक साथ होने से तनाव बढ़ रहा है. समझ नहीं आ रहा कि किसकी तैयारी कैसे करें.
सीयूईटी कॉलेज की इंच्छा पर
NDTV ने इस संबंध में सीयूईटी परीक्षा की तैयारी कराने वाले एक्सपर्ट से मिलकर छात्रों के इन सवालों का जवाब जानने की कोशिश की. रोहित वैद्यवान CUET 2022 परीक्षा की तैयारी करने वाले कई छात्रों की काउंसलिंग करते हैं. उन्होंने कहा कि कई यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए CUET 2022 मांगा है वहीं कुछ ने नहीं. जो कॉलेज चाहे वह यह परीक्षा ले सकता और जो चाहे वह नहीं.
देश में पहली बार हो रही परीक्षा
देश में पहली बार CUET 2022 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. पहले इस परीक्षा में 40 विश्वविद्यालय भाग ले रहे थे लेकिन अब उनका संख्या 90 हो गई है. इसके चलते बार-बार नियमों में बदलाव हो रहा है. हालांकि यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने कहा कि CUET 2022 परीक्षा के संबंध में किसी भी तरह की परेशानी होने पर छात्र हेल्पलाइन नंबर पर बात कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं