CSIR UGC NET 2024 Exam Begins: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज, 25 जुलाई से सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 यानी काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च -यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा का आयोजन कर रहा है. यह परीक्षा आज यानी 25 जुलाई से 27 जुलाई तक चलेगी. सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी.
UGC NET और नेट जेआरएफ में क्या होता है अंतर, पास करने के लिए चाहिए कितने अंक, किसे मिलता है JRF
परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे पहले पहुंचें
एजेंसी ने नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया है. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ अपनी एक फोटो आईडी (पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड ) को लेकर जाना होगा. परीक्षा केंद्र पर सभी उम्मीदवारों को परीक्षा से आधे घंटे पहले पहुंचना होगा. परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को गेट बंद होने के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. यह परीक्षा कुल 3 घंटे चलेगी.
नेगेटिव मार्किंग होगी
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है. यह परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए होगी. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव प्रकृति के होंगे. इस परीक्षा में अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओसियन एंड प्लैनटेरी साइंस, फिजिकल साइंस, मैथमेटिकल साइंस, लाइफ साइंस और केमिकल साइंस विषय से प्रश्न होंगे. क्यूश्चन पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे.
परीक्षा के लिए जरूरी दिशानिर्देश
एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए कुछ गाइडलाइन्स भी जारी किए हैं. इसके अनुसार उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर ल फोन, कैलकुलेटर, घड़ी कैलकुलेटर, अलार्म घड़ी, बिल्ट-इन कैलकुलेटर वाली डिजिटल घड़ियां, मेमोरी या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक या स्मार्ट डिवाइस को लेकर जाने की मनाही है. इस गाइडलाइन्स में यह भी कहा गया है कि परीक्षा पूरी होने तक उम्मीदवारों को अपनी सीट पर बैठे रहना होगा. किसी भी कदाचार के प्रयास के परिणामस्वरूप उम्मीदवार को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा और उचित कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं