CSIR NET December 2023: सीएसआईआर नेट परीक्षा आज से शुरू हो रही है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. यह परीक्षा सीबीटी मोड यानी कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 26, 27 और 28 दिसंबर, 2023 तक चलेगी. परीक्षा दो शिफ्ट में हो रही है. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी, वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं, जिसे स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए ने एग्जाम गाइडलाइन्स भी जारी की है, जो सीएसआईआर नेट परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए पालन करना बेहद जरूरी है.
CBSE Board Exam 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर सीबीएसई बोर्ड के कुछ बड़े ऐलान
CSIR NET 2023: एग्जाम डे गाइडलाइन्स
सीएसआईआर नेट परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले परीक्षा हॉल में पहुंचें. एग्जाम सेंटर पर परीक्षा से देर से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी.
सीएसआईआर 2023 के एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करें.
सीएसआईआर 2023 परीक्षा केंद्र पर अपने आवश्यक सभी दस्तावेज लेकर जाएं.
उम्मीदवारों को एक फोटो आईडी के साथ सीएसआईआर नेट 2023 एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा.
फोटो आईडी के रूप में उम्मीदवार आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, सेंट्रल या स्टेट गवर्नमेंट द्वारा जारी फोटो आईडी, पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट आदि लेकर जाएं.
मास्क पहनने और अन्य उपायों का पालन करें.
सीएसआईआर नेट परीक्षा में उम्मीदवार परीक्षा हॉल में एक पानी की बोतल, बॉलपॉइंट पेन, एक मास्क और हैंड सैनिटाइजर भी लेकर जा सकते हैं.
अब यह सरकार भी देगी कक्षा 11वीं, 12वीं के छात्रों को NEET, JEE की फ्री कोचिंग, ऑनलाइन होंगी Classes
CSIR NET 2023: एग्जाम पैर्टन
सीएसआईआर नेट परीक्षा में पांच- लाइफ साइंस, केमिकल साइंस, अर्थ एटमॉस्फेरिक, ओशियन एंड प्लेनेटरी साइंस, फिजिकल साइंस और मैथमेटिकल साइंसेस शामिल हैं. लाइफ साइंस, केमिकल साइंस, अर्थ एटमॉस्फेरिक, ओशियन एंड प्लेनेटरी साइंस से 200-200 अंकों के लिए 75-75 सवाल पूछे जाएंगे. वहीं फिजिकल साइंस से 200 अंकों के लिए 55 और मैथमेटिकल साइंसेस से 60 प्रश्न पूछे जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं