विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2022

CSEET 2023: सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 7 जनवरी को, रिमोट-प्रोक्टर्ड मोड में होगी परीक्षा

CSEET January 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरिज ऑफ इंडिया (ICSI) 7 जनवरी, 2023 को सीएस एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) आयोजित करेगा. उम्मीदवार सीएसईईटी जनवरी 2023 परीक्षा के लिए रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में उपस्थित हो सकेंगे.

CSEET 2023: सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 7 जनवरी को, रिमोट-प्रोक्टर्ड मोड में होगी परीक्षा
CSEET 2023: सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 7 जनवरी को
नई दिल्ली:

CSEET January 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरिज ऑफ इंडिया (ICSI) 7 जनवरी, 2023 को सीएस एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) आयोजित करेगा. उम्मीदवार सीएसईईटी जनवरी 2023 परीक्षा (CSEET January 2023 exam) के लिए रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में उपस्थित हो सकेंगे. रिमोट-प्रोक्टर्ड टेस्ट में, उम्मीदवार घर से या किसी अन्य सुविधाजनक स्थान से अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप का उपयोग करके परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. सीएसईईटी परीक्षा (CSEET exam) के एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे.

SSC GD Constable Admit Card 2022: एसएससी जीडी कांस्टेबल का एडमिट कार्ड आयोग की क्षेत्रीय वेबसाइट से डाउनलोड करें

CSEET 2023 जनवरी परीक्षा पैटर्न 

सीएसईईटी 2023 जनवरी परीक्षा पैटर्न के अनुसार, CSEET 2023 परीक्षा में प्रश्नों की संख्या 140 होगी जिसमें एक बार में चार पेपर होंगे. चार पेपर में बिजनेस कम्युनिकेशन, लीगल एप्टीट्यूड और लॉजिकल रीजनिंग, इकोनॉमिक एंड बिजनेस एनवायरनमेंट, करंट अफेयर्स और प्रेजेंटेशन एंड कम्युनिकेशन स्किल्स से प्रश्न होंगे. सभी सेक्शन से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे, वहीं प्रत्येक सेक्शन से 50 अंकों के लिए प्रश्न होंगे. CSEET 2023 परीक्षा दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी.

GATE 2023: गेट का एडमिट कार्ड gate.iitk.ac.in से डाउनलोड होंगे, फरवरी में होगी परीक्षा

CSEET 2023 Exam: आईसीएसआई एग्जाम की गाइडलाइन

1.इंटरनेट और न्यूनतम 2MBPS (4G/ Wi-Fi) की इंटरनेट बैंडविड्थ या अपलोड गति से ऊपर होनी चाहिए.

2.ब्राउज़र: Google क्रोम संस्करण 8.0 से ऊपर होनी चाहिए. 

3.वीडियो/ऑडियो: वेबकैम और अच्छी क्वालिटी की माइक आवश्यक है. क्रोम सेटिंग्स-एक्सटेंशन के तहत वेब कैम और माइक को सेट करें. 

4.ऑपरेटिंग सिस्टम - विंडोज 10 या 11 (प्रो, एंटरप्राइज़ और शिक्षा संस्करण) या विंडोज 8/8.1 (32-बिट और 64-बिट) (सभी संस्करण) या विंडोज 7 (32-बिट और 64-बिट) (सभी संस्करण) परीक्षण लेने की प्रणाली में अप-टू-डेट सर्विस पैक, डिवाइस ड्राइवर, सिक्योरिटी पैच इन टेस्ट टेकिंग सिस्टम

5.RAM और प्रोसेसर 4 GB+ RAM, i3 5th जेनरेशन 2.2 Ghz या समकक्ष/उच्चतर

6.पॉप-अप ब्लॉकर होनी चाहिए. 

7.कुकीज़ इनेबल हो

8.फ़ायरवॉल डिसेबल 

9.एंटी-वायरस: डिसेबल

10.एडमिन राइट्स इनेबल

11.रीमोट डेस्कटॉप एप्लीकेशन अनइंस्टॉल

CBSE Board Exams Datesheet 2023: कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा के टाइमटेबल के आज रिलीज होने की संभावना ज्यादा, जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com