इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया आज यानी 10 मई को ICSI CSEET परीक्षा 2021 उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित करेगा, जो कुछ तकनीकी खराबी के कारण 8 मई को हुई CSEET परीक्षा में सफलतापूर्क शामिल नहीं हो पाए थे.
ICSI ने आधिकारिक अधिसूचना में कहा, "यह देखा गया है कि कुछ तकनीकी कारणों के चलते, कुछ उम्मीदवार सफलतापूर्वक CSEET परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके थे, जो शनिवार, 8 मई 2021 को रिमोट प्रोक्टेड मोड के माध्यम से आयोजित की गई थी."
ICSI ने यह भी कहा,"10 मई 2021 सोमवार को फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी. अगर उम्मीदवार 10 मई 2021 को आयोजित होने वाली परीक्षा में उपस्थित नहीं होंगे, तो उन्हें CSEET के लिए अनुपस्थित माना जाएगा."
ICSI ने कहा, "टेस्ट में उपस्थित होने से पहले कृपया सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. इसके अलावा, अपने लैपटॉप / डेस्कटॉप पर अनिवार्य रूप से सेफ एग्जाम ब्राउज़र (एसईबी) डाउनलोड करें, जिसके माध्यम से आप CSEET परीक्षा में उपस्थित होंगे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं