विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2022

CS Result June 2022 Declared: सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम की परीक्षा में निकिता रमेशभाई चांदवानी ने किया टॉप

CS Result June 2022: सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम की परीक्षा में निकिता रमेशभाई चांदवानी ने टॉप किया है, उसके बाद गिरीशकर डी मारूर और हर्ष देव चौधरी का नाम है. इस परीक्षा में पास होने के लिए कुल 40 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती है.

CS Result June 2022 Declared: सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम की परीक्षा में निकिता रमेशभाई चांदवानी ने किया टॉप
CS Result June 2022 Declared: सीए प्रोफेशनल का रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

CS Result June 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस प्रोफेशनल जून 2022 परीक्षा (CS Result June 2022) का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने सीएस प्रोफेशनल और सीएस एग्जिक्यूटिव कोर्स की परीक्षा दी है, वे आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu से सीएस परीक्षा स्कोरकार्ड को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. सीएस एग्जिक्यूटिव जून 2022 रिजल्ट लिंक और सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट जून 2022 लिंक आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर उपलब्ध है. सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम की परीक्षा में निकिता रमेशभाई चांदवानी ने टॉप किया है, उसके बाद गिरीशकर डी मारूर और हर्ष देव चौधरी का नाम है. जून सत्र की परीक्षा में कुल 19 अभ्यर्थियों ने प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षा के सभी प्रश्नपत्र बिना किसी छूट के उत्तीर्ण किए हैं.

सीएस प्रोफेशनल का रिजल्ट आज 10.30 बजे के बाद जारी किया गया है वहीं सीएस एग्जिक्यूटिव रिजल्ट 2022 को आज दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा. उम्मीदवार आवेदन संख्या या रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके सीएस प्रोफेशनल और सीएस एग्जिक्यूटिव पाठ्यक्रमों के लिए आईसीएसआई सीएस 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. सीएस प्रोफेशनल परीक्षा 2022 पास करने के लिए उम्मीदवारों को सभी विषयों में कुल मिलाकर 40 प्रतिशत अंक और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक हासिल करने होते हैं.

सीएस एग्जिक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए आईसीएसआई सीएस दिसंबर सत्र की परीक्षा का आयोजन 21 से 30 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा. 

CS Result June 2022: कैसे चेक करें रिजल्ट

1.सबसे पहले उम्मीदवार आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं

2. इसके बाद होमपेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें

3. सीएस रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें

4.सीएस एक्जीक्यूटिव/प्रोफेशनल का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

5. भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करें और एक कॉपी डाउनलोड करके रख लें. 

CS Result June 2022: 170 केंद्र पर परीक्षा हुई

सीएस प्रोफेशनल और एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम्स की परीक्षा का आयोजन देश के भीतर 170 परीक्षा केंद्रों और देश के बाहर दुबई में किया गया था. आज सीएस प्रोफेशनल और एग्जिक्यूटिव जून 2022 परीक्षा (CS Result June 2022) का रिजल्ट जारी होगा. सीएस प्रोफेशनल (CS Professional) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, वहीं सीएस एग्जिक्यूटिव (CS Executive) का रिजल्ट दोपहर 2 बजे जारी किया जाएगा.  

CBI छापों पर छिड़ी लड़ाई, तेजस्वी यादव बोले- सीबीआई, ED और इनकम टैक्स बीजेपी की 'जमाई'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com