विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2021

Coronavirus: गुजरात में सभी कॉलेज 30 अप्रैल तक रहेंगे बंद, जानिए डिटेल

गुजरात में कोविड-19 के मामलों में तेजी को देखते हुए रविवार को राज्य के कॉलेजों को 30 अप्रैल तक बंद रखने का निर्देश दिया गया.

Coronavirus: गुजरात में सभी कॉलेज 30 अप्रैल तक रहेंगे बंद, जानिए डिटेल
Coronavirus: गुजरात में सभी कॉलेज 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे.
नई दिल्ली:

गुजरात में कोविड-19 के मामलों में तेजी को देखते हुए रविवार को राज्य के कॉलेजों को 30 अप्रैल तक बंद रखने का निर्देश दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी और निजी कॉलेजों से कहा गया है कि विद्यार्थियों को परिसर में बुलाने के बजाए ऑनलाइन माध्यम से कक्षाओं का संचालन करें.

इस महीने के शुरू में कक्षा एक से लेकर 10 तक के विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था. पिछले साल के शुरू में लॉकडाउन के बाद बंद किये गए राज्य के स्कूल और कॉलेजों को इस साल जनवरी और फरवरी में चरणबद्ध रूप से फिर से खोला गया था.

गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 5400 नए मामले सामने आए, जबकि 54 मरीजों की मौत हो गई.

यूपी में 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

वहीं, दूसरी ओर कोविड -19 स्थिति के मद्देनजर,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए निर्देश जारी किए हैं, जिसके अनुसार राज्य के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए ऑफ़लाइन शिक्षण 30 अप्रैल तक निलंबित रहेगा. कोचिंग सेंटर भी अप्रैल के अंत तक बंद रहेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com