CMAT 2022 Exam: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सामान्य प्रबंधन प्रवेश परीक्षा (The Common Management Admission Test (CMAT)) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. जो छात्र इस साल सीएमएटी 2022 परीक्षा देना चाहते हैं वो रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन मोड के जरिए भर दें. सीएमएटी 2022 के लिए पंजीकरण (CMAT application form) करने की आखिरी तारीख 17 मार्च 2022 है. इसलिए समय रहते आप आवेदन फॉर्म को भर दें. सीएमएटी 2022 के लिए पंजीकरण करने हेतु आपको cmat.nta.nic.in पर जाना होगा.
ऐसे भरें सीएमएटी 2022 फॉर्म
1.एनटीए सीएमएटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2.सीएमएटी 2021 के लिए पंजीकरण करें.
3.फिर सीएमएटी 2022 का आवेदन पत्र भरें
4.सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
5.सीएमएटी के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
6.पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें
CMAT 2022 सुधार विंडो 19 से 21 मार्च, 2022 तक खुली रहेगी. ऐसे में किसी उम्मीदवार को अपने आवेदन पत्र में कोई चीज सही करनी है तो वो कर सकता है.
CMAT परीक्षा क्या होती है
कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) एक राष्ट्रीय स्तर की स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा है. जो राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा हर साल आयोजित की जाती है. इसके जरिए प्रबंधन कोर्स में प्रवेश मिलता है. CMAT परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होती है और ये परीक्षा ऑनलाइन (कंप्यूटर-आधारित) होती है. छात्रों को बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं.
पात्रता मानदंड (CMAT 2022 eligibility criteria)
1.किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक.
2.जो स्नातक के अपने अंतिम वर्ष में हैं. वो भी सीएमएटी 2022 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
3.उम्मीदवारों के पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए.
कब होगा एग्जाम (CMAT Exam Date 2022)
CMAT परीक्षा किस दिन होगी, इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जल्द ही CMAT परीक्षा किस दिन (CMAT Exam Date 2022) होगी इसका ऐलान कर देगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं