CMAT 2022: सीमैट यानी कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2022 का आयोजन 9 अप्रैल 2022 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाएगा. इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. जैसे ही एडमिट कार्ड जारी होगा, उम्मीदवार उन्हें पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे.
कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 मार्च 2022 को संपन्न हुई थी. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद एनटीए ने परीक्षा शहरों के आवंटन के बारे में उम्मीदवारों को सूचित करते हुए अग्रिम सूचना पर्ची जारी की है. उम्मीदवार इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
सीमैट यानी कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसके जरिए छात्रों को मैनेजमेंट प्रोग्राम में प्रवेश मिलता है.
कैसे डाउनलोड करें सीएमएटी 2022 परीक्षा का एडमिट कार्ड (CMAT 2022 Exam: How To Download Admit Card)
1.सीएमएटी 2022 के लिए एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाएं.
2. होमपेज पर सीएमएटी 2022 एडमिट कार्ड के लिए लिंक पर क्लिक करें. एडमिट कार्ड जारी होने पर ये प्रोसेस करें.
3. स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा.
4.अब यहां यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
5. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, अबइसे डाउनलोड कर लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं