विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2023

CM हिमंत ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 35 हजार से अधिक स्टूडेंट को बांटे स्कूटर

असम से एक अच्छी खबर आ रही है. असम मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने लगभग 35 हजार से अधिक बच्चों को स्कूटर बांटा है. इन बच्चों को स्कूटर असम बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए दिया गया है.

CM हिमंत ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 35 हजार से अधिक स्टूडेंट को बांटे स्कूटर
CM हिमंत ने 35 हजार से अधिक स्टूडेंट को बांटे स्कूटर
Education Result
नई दिल्ली:

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने असम बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं और 75 फीसदी अंकों से उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को स्कूटर बांटा. साहित्यकार और भाषाविद् डॉ. बाणीकांत काकति की याद में 2023 स्थापित इस पुरस्कार योजना के तहत 35,770 छात्रों को दोपहिया वाहन बांटे गए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाना राज्य सरकार की प्रतिबद्धताओं में से एक रहा है. 

अब यह सरकार भी देगी कक्षा 11वीं, 12वीं के छात्रों को NEET, JEE की फ्री कोचिंग, क्लासेस होंगी Online

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अच्छे शैक्षणिक प्रदर्शन के कारण स्कूटर दिया जानें का फैसला दूसरे स्टूडेंट को प्रेरित करेगा. इससे दूसरे स्टूडेंट को बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी. 

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा युवाओं को सशक्त बनाना हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है. छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए साल 2017 में इस योजना की शुरुआत की गई थी. खबरों की मानें तो स्कूटर पाने वाले 35, 770 स्टूडेंट में 30 से अधिक लड़कियां और 5 से अधिक लड़के हैं.

GATE 2024: कितनी है आपकी गेट परीक्षा की तैयारी ? इस लिंक से करें टेस्ट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: