विज्ञापन
This Article is From May 31, 2018

CLAT 2018 Result: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2018 के नतीजे घोषित, clat.ac.in पर करें चेक

CLAT 2018 Result Declared: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2018 के नतीजे घोषित हो चुके हैं.

CLAT 2018 Result: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2018 के नतीजे घोषित, clat.ac.in पर करें चेक
CLAT 2018 Result Declared: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2018 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2018 के नतीजे घोषित करने के लिए बुधवार को रास्ता साफ कर दिया था. खबरों के मुताबिक, करीब 54000 अभ्यर्थियों ने क्लैट 2018 परीक्षा दी थी. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट clat.ac.in पर चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि कोर्ट के इस आदेश के बाद देश के प्रमुख 19 नेशनल लॉ कॉलेजों में एडमिशन का रास्‍ता साफ हो गया है. दरअसल, 13 मई 2018 को हुई  CLAT परीक्षा के दौरान बिजली जाने और कंप्यूटर के सही तरीके से काम न करने की वजह से हजारों स्‍टूडेंट पूरी तरह से परीक्षा नहीं दे पाए थे. 

ये हैं भारत की 10 सबसे चुनौतीपूर्ण परीक्षाएं जिन्हें पास करना है टेढ़ी खीर

गौरतलब है कि CLAT नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्‍जाम हैं. ये एंट्रेंस एग्‍जाम हर साल होता है और इसे क्रैक करने वालों को नेशनल लॉ यूनिविर्सिटी में एडमिशन मिलता है. इस साल यह एग्‍जाम नेशनल एडवांस्‍ड लीगल स्टडीज, कोच्‍च‍ि ने आयोजित किया था.

ऐसे करें CLAT 2018 का रिजल्ट चेक-
- clat.ac.in पर क्लिक करें.
- Result के टैब पर क्लिक करें
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर डालें, डेट ऑफ बर्थ डालें 
- इमेज में दिया गया कैप्चा कोड डालें. लॉग इन करें.
- आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
CLAT 2018, CLAT 2018 Result, CLAT 2018 Result Declared, कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2018
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com