विज्ञापन
This Article is From May 13, 2017

CLAT 2017: लॉ यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए क्लैट एग्जाम 14 मई को, इन बातों का रखें ख्याल

देश भर में 18 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाने के लिए आयोजित होने वाले क्‍लैट यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्‍ट (CLAT) का आयोजन 14 मई 2017 को किया जाएगा. इस साल क्‍लैट परीक्षा पटना चाणक्‍य नेशनल लॉ युनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जा रही है.

CLAT 2017: लॉ यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए क्लैट एग्जाम 14 मई को, इन बातों का रखें ख्याल
नई दिल्ली: देश भर में 18 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाने के लिए आयोजित होने वाले क्‍लैट यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्‍ट (CLAT) का आयोजन 14 मई 2017 को किया जाएगा. इस साल क्‍लैट परीक्षा पटना चाणक्‍य नेशनल लॉ युनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जा रही है. क्‍लैट यूजी यानी अंडर ग्रेजुएट और पीजी यानी पोस्‍ट ग्रेजुएट दोनों के लिए ही किया जाता है. लॉ में करियर तलाश रहे छात्रों के लिए ये बेहद महत्वपूर्ण परीक्षा है और इसे चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक माना जाता है.

परीक्षा में पूछे जाते हैं 200 प्रश्न 
क्लैट में दो घंटे में 200 प्रश्नों का जवाब देना होता है. इसलिए शुरू से अपनी गति तेज रखें. पेपर के हर सेक्शन को हल करने के लिए पहले निर्देश को ध्यान से पढ़ें. 200 अंकों के प्रश्नपत्र में लॉ जेनरल नॉलेज से 50-50 प्रश्न, रीजनिंग अंग्रेजी से 40-40 गणित से 20 अंकों के प्रश्न होते हैं.

कैसे करें क्लैट के लिए तैयारी
क्‍लैट की तैयारी करते समय इस बात का ध्‍यान रहे कि बेसिक फंडामेंटल स्‍पष्‍ट होने चाहिए. अगर आप भारतीय संविधान को अच्‍छी तरह समझ जाएंगे, तो यह आपके हित में होगा. पूरी तैयारी के बाद कोशिश करें की इससे पहले के सभी पेपरों को आप खुद सॉल्‍व करें. पेपर को हल करने के बाद किसी दूसरे साथी से जो कि क्‍लैट की तैयारी कर रहा हो इसे चेक कराएं. इसके अलावा मेंटल एबिलिटी भी काफी मायने रखती है.
एग्जाम के एक दिन पहले रखें इन बातों का ख्याल
- एग्जाम के पहले क्लैट के सिलेबस पर आधारित मॉक टेस्ट में जरूर शामिल हों.
- एग्जाम पेपर के जिस सेक्शन में आपको कॉन्फिडेंस हो सबसे पहले उन्हें ही सॉल्व करें.
- जिन सवालों में आपको कन्फ्यूजन हो, उनको छोड़ दें.
- एग्जाम हॉल में सभी सवालों को सॉल्व करने की कोशिश जरूर करें.
- लेटेस्ट खबरों और करेंट अफेयर्स पर ध्यान रखें.

एडमिट कार्ड के साथ आईडी प्रुफ लाना है जरूरी
कैंडिडेट्स को परीक्षा वाले दिन एग्‍जाम हॉल में एडमिट कार्ड के साथ अपना पहचान पत्र भी ले जाना होगा. पहचान पत्र के रुप में वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट ले जा सकते हैं. इससे आपको किसी समस्‍या का सामना नहीं करना पड़ेगा. एग्जाम सेंटर पर बॉयोमीट्रिक अटेंडेंस से उपस्थिति दर्ज होगी. परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट बाद समाप्त होने के 30 मिनट पहले एग्जामिनेशन हॉल से बाहर निकलने की अनुमति नहीं मिलेगी.

क्‍लैट परीक्षा के बारे में
क्‍लैट के जरिए देश की बेहतर लॉ युनिवर्सिटीज में दाखिला लिया जा सकता है. बारहवीं के बाद लॉ कॉलेज में एडमिशन के लिए हर छात्र को क्‍लैट देना होता है. देश की 18 बड़ी लॉ युनिवर्सिटीज दाखिले से पहले क्‍लैट का आयोजन करती हैं. कुछ युनिवर्सिटी ऐसी भी हैं, जो क्‍लैट के अलावा अलग से प्रवेश परीक्षा का आयोजन भी करती हैं.

सेलेक्शन के बाद यहां मिलेगा एडमिशन
- नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची 
-नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी, बेंगलुरू 
- नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडी एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद 
- नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल 
- वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुरिडिकल साइंस, कोलकाता 
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर 
- हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर 
- गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर 
- डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ 
- राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पंजाब 
- चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना 
-द नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस लीगल स्टडीज, कोच्चि 
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिशा, कटक 
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एंड जूडिकल एकेडमी, असम 
- दामोदरम संजीवय्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, विशाखापत्तनम 
- तमिलनाडु नेशनल लॉ स्कूल, तिरुचिरापल्ली 
- महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मुंबई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
CLAT, CLAT 2017, CLAT 2017 Admit Card, CLAT 2017 एडमिट कार्ड, CLAT Answer Key, क्‍लैट, क्‍लैट 2017, कॉमन लॉ एडमिशन टेस्‍ट, लॉ यूनिवर्सिटीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com