आरजीएनयूएल पटियाला ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2016 के लिए आंसर की (उत्तर कुंजी ) जारी कर दी है। इस परीक्षा में शामिल हुए छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट www.rgnul.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
CLAT एक अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा है जो देश की 17 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (NLUs) द्वारा कराई जाती है। इस साल यह परीक्षा राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ (RGNUL) पंजाब ने कराई थी। इसके जरिए पांच साल के कला और विधि स्नातक कोर्स (B.A. LL.B) और एक साल के विधि स्नातकोत्तर (LL.M) कार्यक्रम में दाखिला होता है। यह परीक्षा 8 मई को आयोजित की गई थी।
परीक्षा देने वाले छात्र किसी प्रश्न या उत्तर से संबंधित आपत्ति जताने के लिए रिस्पॉन्स शीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी तरह की आपत्ति या सवाल 13 से 15 मई के बीच दाखिल किए जा सकते हैं। CLAT 2016 का रिजल्ट मई 23 को ऑनलाइन जारी किए जाने की संभावना है।
CLAT एक अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा है जो देश की 17 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (NLUs) द्वारा कराई जाती है। इस साल यह परीक्षा राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ (RGNUL) पंजाब ने कराई थी। इसके जरिए पांच साल के कला और विधि स्नातक कोर्स (B.A. LL.B) और एक साल के विधि स्नातकोत्तर (LL.M) कार्यक्रम में दाखिला होता है। यह परीक्षा 8 मई को आयोजित की गई थी।
परीक्षा देने वाले छात्र किसी प्रश्न या उत्तर से संबंधित आपत्ति जताने के लिए रिस्पॉन्स शीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी तरह की आपत्ति या सवाल 13 से 15 मई के बीच दाखिल किए जा सकते हैं। CLAT 2016 का रिजल्ट मई 23 को ऑनलाइन जारी किए जाने की संभावना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
CLAT, National Law University, Common Law Admission Test, राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, RGNUL, CLAT 2016, CLAT Answer Key