विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2018

त्रिपुरा: 12वीं क्‍लास के एग्‍जाम की डेट में बदलाव, अब इस दिन से शुरू होंगे एग्‍जाम

टीबीएसई के अध्यक्ष मिहिर कांती देब ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों को चलते 5 मार्च से शुरू होने वाले 12वीं कक्षा के एग्‍जाम अब 8 मार्च से शुरू होंगे.

त्रिपुरा: 12वीं क्‍लास के एग्‍जाम की डेट में बदलाव, अब इस दिन से शुरू होंगे एग्‍जाम
Education Result
आगामी विधानसभा चुनावों के कारण त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (टीबीएसई) ने 12वीं क्‍लास की परीक्षाओं का समय में बदलाव किया है. राज्य में 18 फरवरी को चुनाव होना है, साठ निर्वाचन क्षेत्रों पर हो रहे इन इन चुनावों का परिणाम 3 मार्च को घोषित किया जाएगा. आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि पूरी चुनाव प्रक्रिया 5 मार्च तक जारी रहेगी.

टीबीएसई के अध्यक्ष मिहिर कांती देब ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों को चलते 5 मार्च से शुरू होने वाले 12वीं कक्षा के एग्‍जाम अब 8 मार्च से शुरू होंगे.
 वहीं 10वीं कक्षा की परीक्षाएं अपने तय समय के अनुसार ही होंगी, उनके समय और तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 10वीं कक्षा के एग्‍जाम 6 मार्च से शुरू होने हैं. कांती देब ने बताय कि इस साल लगभग 27000 उम्‍मीदवार 12वीं की परीक्षा देंगे. वहीं करीब 55000 छात्र 10वीं कक्षा की एग्‍जाम देने जा रहे हैं.
 त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिये निर्वाचन प्रक्रिया 24 जनवरी को चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरु होगी. इसी दिन से उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. राज्य में नामांकन की अंतिम तिथि 31 जनवरी होगी, जबकि नामांकन पत्रों की जांच एक फरवरी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि तीन फरवरी नियत की गयी है. राज्य की 60 विधानसभा सीटों के लिये 18 फरवरी को मतदान होगा. त्रिपुरा में 1993 से माकपा की सरकार सत्‍ता में है.
 

करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई से इनपुट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: