विज्ञापन
This Article is From May 29, 2017

CISCE ICSE, ISC Results 2017: बोर्ड ने जारी किए 10वीं-12वीं के नतीजे, cisce.org पर करें चेक

ICSE and ISC Results 2017 से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए सीआईएससीई हेल्पडेस्क - ciscehelpdesk@orioninc.com पर संपर्क किया जा सकता है. या 022-67226106 पर कॉल भी कर सकते हैं.

CISCE ICSE, ISC Results 2017: बोर्ड ने जारी किए 10वीं-12वीं के नतीजे, cisce.org पर करें चेक
ICSE and ISC Results 2017 बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर चेक कर सकते हैं.
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने आईसीएसई (10वीं कक्षा) और आईएससी (12वीं कक्षा) के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. स्‍टूडेंट्स अपना रिजल्ट सीआईएससीई की ऑफिशियल वेबसाइट (cisce.org) पर चेक कर सकते हैं. छात्र-छात्राएं अपने परीक्षा रजिस्ट्रेशन नंबर से रिजल्ट देख सकेंगे. सीआईएससीई हर साल इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई यानि 10वीं) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी यानि 12वीं) एग्जामिनेशन आयोजित करवाती है. इस साल 12वीं 96.47 फीसदी स्‍टूडेंट पास हुए हैं, जो पिछले साल 96.46 प्रतिशत था.

इस साल देर से शुरू हुए थे एग्जाम
गौरतलब है कि आईसीएसई के एग्जाम में पांच विधानसभा चुनावों के कारण थोड़ी देरी की गई थी. आईसीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा, जो कि पहले 27 फरवरी से 31 मार्च के बीच होने वाली थी, 10 मार्च से शुरू होकर 21 अप्रैल के बीच हुई थी.

सीआईएससीई की आईसीएसई यानि 10वीं के परीक्षा परिणाम जानने के लिए यहां क्‍लिक करें

ये हैं टॉपर
कोलकाता की अनन्या मैती 99.5 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा में देशभर में शीर्ष पर रही हैं. वहीं पुणे की मुस्कान अब्दुल्ला पठान और बेंगलुरू के अश्विन राव दसवीं कक्षा में संयुक्त रूप से टॉपर बने हैं. 12वीं में लखनउ की आयुषी श्रीवास्तव, कोलकाता के देवेश लाखोटिया, मुंबई की रिषिका धारीवाल और गुरूग्राम के के श्रीकांत 99.25 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे.

पिछले साल 6 मई को आया था रिजल्ट
पिछले वर्ष आईसीएसई के रिजल्ट आईएससी क्लास 12वीं के रिजल्ट के साथ ही 6 मई को घोषित कर दिए गए थे. पिछले वर्ष आईसीएसई में 91,172 लड़के पास हुए थे जबकि 74,885 लड़कियां पास हुई थीं. कुल पास प्रतिशत 98.54 रहा था.

सीआईएससीई की आईएससी यानि 12वीं के परीक्षा परिणाम जानने के लिए यहां क्‍लिक करें

जानकारी के लिए हेल्‍पडेस्‍क पर कर सकते हैं संपर्क
किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए सीआईएससीई हेल्पडेस्क - ciscehelpdesk@orioninc.com पर संपर्क किया जा सकता है. या 022-67226106 पर कॉल भी कर सकते हैं.
री-चेकिंग के लिए 4 जून, 2017 तक कर सकते हैं आवेदन
www.cisce.org पर जाकर सीधे री-चेकिंग के लिए एप्लाई किया जा सकता है. इसके अलावा स्कूल हेड के द्वारा वेबसाइट पर Career पोर्टल पर जाकर भी री-चेक के लिए आवेदन किया जा सकता है. री-चेकिंग के लिए रिजल्ट के बाद 7 दिन तक यानी 4 जून, 2017 तक आवेदन किया जा सकता है, उसके बाद नहीं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
CISCE, CISCE ICSE, CISCE ICSE Result, CISCE ISC Result, Cisce Results, Cisce Results 2017, Cisce.org, Cisce.org 2017, Cisce.org ICSE Results, ISC Result, Isc Result 2017, ISC Results, Isc Results 2017, ICSE Class 10 Results, ICSE Class 10 Results 2017, ICSE Results, ICSE Results 2017, सीआईएससीई, सीआईएससीई 2017, आईएससी, आईएससी परीक्षा, आईएससी रिजल्ट, आईएससी रिजल्ट 2017, आईएससी 2017, आईएससी एग्जाम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com