विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2022

CISCE Board ISC Term 2 Exam 2022: आईसीएसी टर्म 2 एग्जाम का शेड्यूल बदला, नए टाइमटेबल की जानकारी यहां से लें

CISCE Board ISC Term 2 Exam 2022: आईसीएसई एग्जाम अब 25 अप्रैल से शुरू होगा, जो 20 मई 2022 तक चलेगा. वहीं आईएससी एग्जाम 25 अप्रैल 2022 से 6 जून 2022 तक आयोजित किया जाएगा.

CISCE Board ISC Term 2 Exam 2022: आईसीएसी टर्म 2 एग्जाम का शेड्यूल बदला, नए टाइमटेबल की जानकारी यहां से लें
आईएससी सेमेस्टर 2 एग्जाम का नया शेड्यूल जारी
नई दिल्ली:

CISCE Board ISC Term 2 Exam 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आईएससी सेमेस्टर 2 एग्जाम का नया शेड्यूल जारी किया है. आईसीएसई एग्जाम अब 25 अप्रैल से शुरू होगा, जो 20 मई 2022 तक चलेगा. वहीं आईएससी एग्जाम 25 अप्रैल 2022 से 6 जून 2022 तक आयोजित किया जाएगा. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल देख सकते हैं.

दो शिफ्ट में परीक्षा

बता दें कि सीआईएससीई ने बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल में बदलाव विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं को ध्यान में रख कर किया है. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में करेगा. पहली शिफ्ट सुबह 11 बजे से होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से. सुबह की शिफ्ट में आईसीएसई की परीक्षा होगी और दोपहर 2 बजे के शिफ्ट में आईएससी की परीक्षा होगी. परीक्षा की अवधि 1.5 घंटे होगी. प्रश्न पत्रों को पढ़ने के लिए छात्रों को 10 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा.

आईएससी एग्जाम यानी 12वीं की परीक्षा 25 अप्रैल को इंग्लिश के साथ शुरू होगी. वहीं बिजनेस स्टडीज के 6 जून को खत्म होगी. परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी.

वहीं आईसीएसई एग्जाम यानी 10वीं की परीक्षा 25 अप्रैल को इंग्लिश लैंग्वेज के साथ शुरू होगी और 20 मई को कॉमर्शियल स्टडीज के साथ खत्म होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com