विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2019

ऑनलाइन एजुकेशन पर फोकस कर रहा है चीन, 2020 तक होंगे ये बदलाव

चीनी शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि चीन ऑनलाइन शिक्षा के स्वस्थ विकास को आगे बढ़ाएगा.

ऑनलाइन एजुकेशन पर फोकस कर रहा है चीन, 2020 तक होंगे ये बदलाव
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:

चीनी शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि चीन ऑनलाइन शिक्षा के स्वस्थ विकास को आगे बढ़ाएगा. चीन 2020 तक ऑनलाइन शिक्षा की बुनियादी संरचनाओं के निर्माण स्तर को बड़े हद तक उन्नत करेगा. साथ ही शिक्षा क्षेत्र में इंटरनेट, बिग डेटा, एआई आदि आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग और विस्तृत होगा.

मंत्रालय ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा का मॉडल और परिपक्व होगा और संसाधन व सेवा और प्रचुर होगा. चीन श्रेष्ठ ऑनलाइन शिक्षा संसाधन की आपूर्ति का विस्तार करेगा, ऑनलाइन शिक्षा संस्थाओं की स्थापना के लिए सामाजिक संस्थाओं को प्रोत्साहित करेगा.

साथ ही स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा संसाधन के अध्ययन को आगे बढ़ाएगा, शिक्षा संसाधन की शेयर योजना को लागू करेगा और अनेक उच्च गुणवत्ता वाले ऑनलाइन कोर्सो का निर्माण करेगा.

अन्य खबरें
दिल्‍ली में सिंगल यूज प्‍लास्टिक मुक्‍त पहली यूनिवर्सिटी बनी IGNOU
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मिले PIB के DG एस धतवालिया, IIMC जम्मू में नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत पर हुई बात

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com