विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2018

इतिहास में 20 जून: आज ही के दिन खोला गया था मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस

20 जून का दिन कई कारणों के चलते जाने जाता है. इतिहास में 20 जून के दिन ही विक्टोरिया टर्मिनस खोला गया था.

इतिहास में 20 जून: आज ही के दिन खोला गया था मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
आज ही के दिन शुरू हुआ था छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
नई दिल्ली: दुनिया में हर पल कुछ न कुछ होता रहता है, कभी अच्छा तो कभी बुरा. 20 जून का दिन भी देश और दुनिया में कई अच्छे बुरे कारणों से याद किया जाता है. 1877 में 20 जून के ही दिन मुंबई स्थित विक्टोरिया टर्मिनस (Victoria terminus) लोगों के खोला गया और 1990 में वह 20 जून का ही दिन था जब ईरान में भूकंप से 40 हजार लोग मारे गए. यह भी दुखद संयोग ही है कि 1994 में 20 जून को ही ईरान में एक मस्जिद में बम विस्फोट में 70 लोगों की मौत हो गई.

ये हैं MBBS टॉपर एलिजा बंसल, कार्डियोलॉजिस्‍ट बनकर करना चाहती हैं ये काम

20 जून की तारीख पर इतिहास में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है : 

1887: मुंबई स्थित विक्टोरिया टर्मिनस (छत्रपति शिवाजी टर्मिनस) लोगों के लिए खुला। आज यह देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है.

1990: ईरान में आये भूकंप से लगभग 40 हजार लोग मोर गए थे.

1994: ईरान की मस्जिद में बम विस्फोट में 70 की मौत.

1998: विश्वनाथन आनंद ने ब्लादिमीर कैमनिक को हराकर पाचवां फ़्रैकफ़र्ट क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट जीता.

2000: काहिरा में समूह-15 देशों का दसवाँ शिखर सम्मेलन सम्पन्न.

2001: जनरल परवेज मुशर्रफ़ पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने.

गुरुग्राम के सरकारी स्कूलों में मास्टरजी लेंगे ‘स्मार्ट क्लास’

2002: पाकिस्तान ने अशरफ जहांगीर काजी को अमेरिका में अपना नया राजदूत नियुक्त किया.

2002: अमेरिकी कोर्ट ने मानसिक रूप से बीमार अपराधियों की फांसी की सजा पर रोक लगाई.

2005: रूस मालवाहक यान एम-53 अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुँचा.

2006: जापान ने अपनी सेनाओं को इराक से वापस बुलाने का निर्णय लिया.

2014: प्रख्यात कवि केदारनाथ सिंह को ज्ञानपीठ पुरस्कार की घोषणा.

VIDEO: समंदर के रास्ते दुनिया की सैर पूरी कर नौसेना की 6 महिला अफसरों ने रचा इतिहास​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
इतिहास में 20 जून: आज ही के दिन खोला गया था मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com