JEECUP 2021: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने पॉलिटेक्निक कोर्सेज में प्रवेश के लिए पात्रता परीक्षा के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है।य
यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) (UPJEE) 15 जून से 20 जून, 2021 के बीच आयोजित की जाएगी. जबकि UPJEE के कुछ पेपर ऑनलाइन मोड पर आयोजित किए जाएंगे, कुछ अन्य ऑफलाइन आयोजित किए जाएंगे.
UPJEE विभिन्न इंजीनियरिंग डिप्लोमा, प्रबंधन और पोस्ट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है.प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और संबद्ध संस्थानों में पाठ्यक्रम आवंटित करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से आवंटित किया जाएगा.
JEECUP 2021: ऐसे चेक करें शेड्यूल
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- नाम और संपर्क विवरण के साथ रजिस्टर करें.
स्टेप 3- आवश्यक विवरण भरें.
स्टेप 4- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें.
स्टेप 5- सभी प्रक्रिया होने के बाद सबमिट करें. शेड्यूल आपके सामने होगा. (परीक्षा का नोटिफिकेशन जानने के लिए यहां क्लिक करें)
“आवेदन पत्र में उम्मीदवार का नाम, उसके माता-पिता का नाम और जन्मतिथि बिल्कुल वैसा ही होना चाहिए जैसा कि कक्षा 10 / समकक्ष परीक्षा में पंजीकृत है. "
JEECUP परीक्षा केंद्रों, परीक्षा समय का विवरण JEECUP 2020 के एडमिट कार्ड में उल्लेख किया जाएगा. JEECUP एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीखों से 10 दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड UPJEE (पॉलिटेक्निक) की वेबसाइट से ही प्राप्त कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं