छत्तीसगढ़ राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 15 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी. राज्य लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने एक आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से इस बारे में जानकारी दी है. CGPSC ने कहा कि परीक्षा अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर और रायपुर जिलों में आयोजित की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में जनवरी 2020 में अधिसूचना जारी की गई थी.
राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएगी. जनरल स्टडी का पेपर पहली शिफ्ट में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा और इंजीनियरिंग पेपर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित होगा.
इस परीक्षा के माध्यम से कुल 89 पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
इस बीच आयोग 14 फरवरी 2021 को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करेगा. छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 14 दिसंबर से शुरू होगी.
एप्लिकेशन फॉर्म आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे. उम्मीदवार 12 जनवरी 2021 तक फॉर्म भर कर जमा कर सकते हैं. आयोग द्वारा कुल 158 रिक्त पदों को अधिसूचित किया गया है. मुख्य परीक्षा 18 जून, 19, 20 और 21 जून 2021 को आयोजित की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं