CG Board Class 10th, 12th Result 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड के छात्रों के बोर्ड रिजल्ट का इंतजार भी आज खत्म हो रहा है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) आज यानी 9 मई को दोपहर 12:30 बजे सीजी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 घोषित करेगा. बोर्ड द्वारा सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी. एक बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणाम जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in,results.cg.nic.in पर अपने स्कोरकार्ड देख सकेंगे. सीजी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की जांच के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. बता दें कि इन दिनों देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं, इसलिए स्टेट बोर्ड द्वारा फटाफट 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी किए जा रहे हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा मई के पहले हफ्ते में ही अंकसूची बना ली गई थी. यही नहीं बोर्ड ने सीजी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 जारी करने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी थी.
Haryana Board 10th Result 2024: हरियाणा बोर्ड 10वीं की मार्किंग शुरू, इस दिन तक घोषित होंगे नतीजे
इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में छह लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है. सीजी 10वीं बोर्ड परीक्षा में 1,58,246 लड़कों और 1,87,275 लड़कियों ने भाग लिया है. जबकि सीजी 12वीं बोर्ड परीक्षा की 1,14,564 लड़के और 1,46,455 लड़कियों ने दी है. इस बार सीजी बोर्ड परीक्षा 2024 में लड़कियों की संख्या लड़कों से अधिक है.
सीजी बोर्ड परीक्षाए 2024 का आयोजन फरवरी में किया गया था और बोर्ड परीक्षाएं 23 मार्च को खत्म हुई थीं. परीक्षा के खत्म होते ही बोर्ड ने सीजी 10वीं, 12वीं दोनों कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का काम शुरू कर दिया था, जो 16 अप्रैल को पूरा कर लिया गया है. इस साल बोर्ड ने मूल्यांकन के लिए राज्य में 36 केंद्र बनाए थे.
NEET 2024 परीक्षा में लेना है भाग तो इन कपड़ों को पहनकर मत जाएं, नहीं तो परीक्षा से हो जाएंगे बाहर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं