CEED, UCEED 2023 एडमिट कार्ड पर लेटेस्ट अपडेट, 22 जनवरी को है परीक्षा

CEED, UCEED 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे, कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (CEED 2023) और अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCEED 2023) एडमिट कार्ड कल जारी करेगा.

CEED, UCEED 2023 एडमिट कार्ड पर लेटेस्ट अपडेट, 22 जनवरी को है परीक्षा

CEED, UCEED 2023 एडमिट कार्ड पर लेटेस्ट अपडेट, 22 जनवरी को है परीक्षा

नई दिल्ली:

CEED, UCEED 2023 Admit Card: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे, कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (CEED 2023) और अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCEED 2023) एडमिट कार्ड कल,13 जनवरी को जारी करेगा. सीईईडी 2023 परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ceed.iitb.ac.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं UCEED 2023 के लिए पंजीकृत उम्मीदवार हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि अगर उनके एडमिट कार्ड में किसी तरह की विसंगति है, तो वे इसे ठीक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट से 17 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

सीईईडी 2023 प्रवेश परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को एमडीएस प्रोग्राम और यूसीईईडी 2023 परीक्षा के जरिए बीडीएस प्रोग्राम में प्रवेश मिलता है. UCEED 2023 परीक्षा 22 जनवरी को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी.

Haryana Board Date Sheet 2023: हरियाणा बोर्ड परीक्षा की तारीखें जारी, कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट यहां चेक करें

परीक्षा केंद्र में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों के पास अपना एडमिट कार्ड ( UCEED, CEED 2023 Admit Card) होना जरूरी है. ध्यान रहे कि एडमिट कार्ड रंगीन होना चाहिए. एडमिट कार्ड में यूसीईईडी, सीईईडी आवेदन के दौरान अपलोड की गई रंगीन तस्वीर की एक प्रति और ओरिजनल फोटो आईडी प्रूफ होना चाहिए. 

टॉप 10 ऐसे डिग्री कोर्स, जिन्हें करने के बाद लोग बोलें - हाय, क्यों कर लिया...!

UCEED, CEED 2023 Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें

1.सबसे पहले उम्मीदवार सीईईडी 2023 एडमिट कार्ड के लिए इस आधिकारिक वेबसाइट ceed.iitb.ac.in और यूसीईईडी 2023 एडमिट कार्ड के लिए इस आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाएं.

2.इसके बाद होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

3.अब आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन विवरण दर्ज करें.

4.सबमिट करने के साथ ही स्क्रीन पर UCEED, CEED एडमिट कार्ड आ जाएगा. 

5.अब उम्मीदवार हॉल टिकट डाउनलोड करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

6.एडमिट कार्ड का रंगीन प्रिंटआउट निकालें और भविष्य के लिए इसे संभाल कर रखें.