CEED, UCEED Final Answer Key Released: अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिज़ाइन (UCEED) 2022 और कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिज़ाइन (CEED) 2022 के भाग A की अंतिम उत्तर कुंजी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे द्वारा जारी कर दी गई है. जिन उम्मदीवारों ने ये परीक्षा दी थी. वो आधिकारिक वेबसाइट ceed.iitb.ac.in और uceed.iitb.ac.in पर जाकर उत्तर कुंजी देख लें और इसे डाउनलोड कर लें . अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिज़ाइन (UCEED) 2022 और कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिज़ाइन (CEED) 2022 परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को किया गया था.
CEED 2022 भाग ए की फाइन आंसर की कैसे डाउनलोड करें
आधिकारिक वेबसाइट - ceed.iitb.ac.in पर जाएं.
'पोर्टल' टैब पर, 'CEED उत्तर कुंजी' का लिंक होगा. जिसपर क्लिक कर दें.
CEED की उत्तर कुंजी एक पीडीएफ फाइल के रूप में स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी
उत्तर कुंजी की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें
सीधे इस लिंक पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं CEED की उत्तर कुंजी- CEED 2022 Answer Key
UCEED 2022 की फाइनल उत्तर कुंजी कैसे डाउनलोड करें
Uceed.iitb.ac.in पर जाएं.
पोर्टल टैब से 'UCEED उत्तर कुंजी' पर क्लिक करें.
UCEED की उत्तर कुंजी एक पीडीएफ फाइल के रूप में स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
उत्तर कुंजी की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें
सीधे इस लिंक पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं UCEED की उत्तर कुंजी- UCEED 2022 Answer Key
CEED 2022 के भाग ए के नतीजे 8 मार्च को घोषित किए जाएंगे और UCEED परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.
बता दें कि CEED IISc बैंगलोर, IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT गुवाहाटी, IIT हैदराबाद, IIT कानपुर, IIT रुड़की और IIITDM जबलपुर में मास्टर ऑफ डिज़ाइन (MDes) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. वहीं UCEED का आयोजन IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT गुवाहाटी, IIT हैदराबाद और IIITDM जबलपुर में बैचलर ऑफ डिज़ाइन (BDes) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं