विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2017

CBSE दसवीं व बारहवीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी में, पढ़ें पूरी खबर 

अगले वर्ष से नए बदलाव के साथ सत्र शुरू करने की तैयारी में है सीबीएसई

CBSE दसवीं व बारहवीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी में, पढ़ें पूरी खबर 
प्रतीकात्मक चित्र
Education Result
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 2017-18 सत्र में दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा के समय में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है. नए बदलाव के तहत अब परीक्षा को तय समय से पहले आयोजित किया जा सकता है. हिन्दुस्तान के अनुसार सीबीएसई इस बार बोर्ड की परीक्षा को फरवरी में आयोजित कराने की तैयारी में है. इसके साथ ही एक परीक्षा से दूसरे परीक्षा के बीच के छात्रों को मिलने वाले गैप में भी कमी की योजना बनाई जा रही है.

यह भी पढ़ें: CBSE अगले साल से अपने सिलेबस में इस बड़े सब्जेक्ट को जोड़ने की तैयारी में

पिछले वर्ष तक बोर्ड की परीक्षा आम तौर पर 45 दिनों में खत्म होती थी. इसे अब एक महीने के भीरत करने की कोशिश की जा रही है. अभी तक सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह से शुरू करता था. सीबीएसई के अनुसार अप्रैल महीने में पड़ने वाली गर्मियों की छुट्टी की वजह से कॉपियों के मूल्यांकन के लिए अनुभवी शिक्षक उपलब्ध नहीं हो पाते हैं.

VIDEO: रयान स्कूल को लेकर जब सीबीएसई आई हरकत में 

परीक्षा मार्च से पहले लेने से मूल्याकंन के लिए बेहतर शिक्षक उपलब्ध हो पाएंगे. साथ ही परीक्षाएं जल्दी खत्म होने से परिणाम भी जल्दी आ जाएगा. इससे छात्रों को ग्रेजुएशन में दाखिले में भी मदद मिलेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: