केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं कल से शुरू होने जा रही हैं. 12वीं टर्म 1 परीक्षा (CBSE Term 1 Exam) ऑब्जेक्टिव टाइप होने वाली है. वहीं 10 वीं क्लास की टर्म 1 परीक्षा (CBSE Term 1 Exam) 17 नवंबर से शुरू होंगी और ये भी मल्टिपल च्वाइस क्वेश्चन बेस्ड होगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर एडमिट कार्ड (CBSE Term 1 Admit Card 2021) अपलोड कर दिए है. जिन छात्रों ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है. वो वेबसाइट पर जाकर इसे जरूर डाउनलॉड कर लें. 10 वीं और 12 वीं की टर्म 1 परीक्षा में कुल 20 लाख छात्र बैठने वाले हैं.
CBSE टर्म 1 की परीक्षा से जु़ड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
1.CBSE की ओर से दो टर्म की परीक्षा ली जा रही है. जो कि टर्म-1 व टर्म 2 हैं. टर्म-1 व टर्म 2 के एग्जाम 50-50 प्रतिशत सिलेबस पर आधारित होंगे.
2.10वीं और 12वीं की टर्म-1 बोर्ड परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव टाइप यानी मल्टिपल च्वाइस क्वेश्चन बेस्ड होंगी. इसलिए जो छात्र ये परीक्षा देने जा रहे हैं. वो CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्र OMR शीट (ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन) गाइडलाइंस को एक बार जरूर पढ़ लें. ताकि एग्जाम के समय किसी भी तरह की परेशानी उन्हें न हो.
3. परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को पेपर पढ़ने के लिए 20 मिनट का समय दिया जाएगा. ये समय सीमा पहले 15 मिनट थी. जिसे अब बढ़ा दिया गया है.
4.सवाल पढ़ने के बाद चार विकल्पों में से छात्रों को सही विक्लप का चुनाव करना होगा. इस तरह से छात्रों को हर सवालों के जवाब देने होंगे. परीक्षा की कुल अवधि 90 मिनट की होगी. इसलिए एक सवाल पर अधिक समय बर्बाद करने से बचें.
कोविड-19 दिशानिर्देशों का करना होगा पालन
परीक्षा देने वाले छात्रों को कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करना होगा और परीक्षा देते हुए मास्क को लगाकर ही रखना होगा. इसी प्रकार से परीक्षा केंद्र पर भी कोविड-19 दिशानिर्देशों के तहत इंतजाम किए जाएंगे. एक केंद्र पर केवल 350 छात्र ही एग्जाम दें सकेंगे और छात्रों के बीच छह फीट की दूरी बनाए रखी जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं