विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2024

CBSE प्राइवेट कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी, 10वीं ,12वीं के स्टूडेंट एडमिट कार्ड के लिए कहां जाएं?

CBSE Admit Card 2024: सीबीएसई बोर्ड ने रेगुलर छात्रों के साथ प्राइवेट कैंडिडेट्स के लिए भी एडिमट कार्ड जारी कर दिए हैं. सीबीएसई एडमिट कार्ड 2024 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. रेगुलर छात्रों सीबीएसई एडमिट कार्ड अपने स्कूलों से प्राप्त होंगे, वहीं प्राइवेट स्टूडेंट 

CBSE प्राइवेट कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी, 10वीं ,12वीं के स्टूडेंट एडमिट कार्ड के लिए कहां जाएं?
CBSE प्राइवेट कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड 2024 जारी
नई दिल्ली:

CBSE Private Candidate Admit Card 2024 Released: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. सीबीएसई ने यह एडमिट कार्ड अपने स्कूलों के छात्रों के लिए ही नहीं बल्कि सीबीएसई के प्राइवेट स्कूलों के छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों को सीबीएसई एडमिट कार्ड 2024 अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त होते हैं वहीं सीबीएसई प्राइवेट कैंडिडेट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड सीधे डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई ने अपने रेगुलर छात्रों के साथ ही प्राइवेट कैंडिडेट्स के भी एडमिट कार्ड जारी किए हैं, सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर मौजूद है. प्राइवेट स्कूल के छात्रों को सीबीएसई एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल यानी एप्लीकेशन नंबर या प्रीवियस रोल नंबर या ईयर या कैंडिडेट्स नेम का प्रयोग करना होगा. 

CBSE Private Candidate Admit Card 2024 Link

CBSE Admit Card 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी, स्टूडेंट स्कूल से करें कलेक्ट Download Link

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा रेगुलर और प्राइवेट छात्रों के लिए एक ही दिन शुरू हो रही है. सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा गुरुवार, 15 फरवरी 2024 से शुरू हो रही है, जो अप्रैल तक चलेगी. सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक और सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेंगी. दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी.  

CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव, स्टूडेंट देखें ये लेटेस्ट अपडेट

सीबीएसई प्राइवेट स्टूडेंट में वे छात्र आते हैं तो रेगुलर क्लास तो नहीं करते लेकिन सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होते हैं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस प्राइवेट और रेगुलर स्टूडेंट दोनों के लिए एक ही होता है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास करने वाले प्राइवेट स्टूडेंट को भी सीबीएसई बोर्ड से प्रमाणपत्र प्राप्त होता है. हालांकि उस प्रमाणपत्र में इस बात का जिक्र नहीं होता है कि छात्र-छात्रा प्राइवेट स्टूडेंट थें. 

CBSE कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्रों को साल में 1200 घंटे की पढ़ाई पर मिलेंगे 40 क्रेडिट प्वाइंट्स

सीबीएसई प्राइवेट स्टूडेंट एडमिट कार्ड 2024 ऐसे करें डाउनलोड | How to download CBSE Private Candidate Admit Card 2024 

  • सीबीएसई प्राइवेट स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं. 

  • इसके बाद सीबीएसई प्राइवेट कैंडिडेट्स 2024 सेक्शन लिंक पर जाएं. 

  • इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें. 

  • एक नया पेज खुलेगा.

  • यहां स्टूडेंट अपना एप्लीकेशन नंबर या प्रीवियस रोल नंबर या साल या कैंडिडेट्स का नाम दर्ज करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही सीबीएसई प्राइवेट कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अब स्टूडेंट सीबीएसई एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करें और परीक्षा देने एडमिट कार्ड के साथ पहुंचें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com