विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2021

CBSE 10,12 Practical Exam 2021: सीबीएसई ने 10वीं-12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए जारी की गाइडलाइन्स, स्कूलों को मानने होंगे ये नियम

CBSE 10,12 Practical Exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपने संबद्ध स्कूलों को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा और अन्य एक्टिविटीज़ जैसे- प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट का संचालन 1 मार्च से 11 जून तक करने के लिए कहा है.

CBSE 10,12 Practical Exam 2021: सीबीएसई ने 10वीं-12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए जारी की गाइडलाइन्स, स्कूलों को मानने होंगे ये नियम
CBSE 10,12 Practical Exam 2021: सीबीएसई ने 10वीं-12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए जारी की गाइडलाइन्स.

CBSE 10,12 Practical Exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपने संबद्ध स्कूलों को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा और अन्य एक्टिविटीज़ जैसे- प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट का संचालन 1 मार्च से 11 जून तक करने के लिए कहा है. सीबीएसई ने कहा है कि अधिकांश राज्यों ने अपने स्कूलों को फिर से खोल दिया है. इससे छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षााओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी. CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए थ्योरी परीक्षा 4 मई से शुरू होंगी.

सीबीएसई (CBSE) ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए प्रयोगशालाओं को तैयार करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं. प्रत्येक बैच की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित होने के बाद स्कूलों को अपनी प्रयोगशालाओं को सैनिटाइज़ करना होगा.

छात्रों को COVID -19 नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है, जैसे परीक्षा के दौरान फेस मास्क पहनना, दस्ताने पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना. छात्रों को अपना खुद का सैनिटाइज़र लाने की अनुमति दी गई है.

सीबीएसई ने सुझाव दिया है कि प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 25 छात्रों के एक बैच को दो सब-ग्रुप्स में बांटा जा सकता है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा सके. 

स्कूलों से कहा गया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए अपने छात्रों के लिए प्रवेश और बाहर निकलने के नियम बनाएं. 

सीबीएसई ने स्कूलों से असेसमेंट पूरा होने के तुरंत बाद सही अंक अपलोड करने को कहा है. सीबीएसई बोर्ड द्वारा नियुक्त बाहरी प्रैक्टिकल परीक्षक द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करना स्कूलों के लिए अनिवार्य है.

CBSE  ने कहा, "यदि बोर्ड द्वारा नियुक्त शिक्षक के अलावा किसी अन्य द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की जाती है, तो परीक्षा रद्द कर दी जाएगी और छात्रों को थ्योरी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आनुपातिक अंक दिए जाएंगे."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com