विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2021

CBSE कक्षा 12वीं का आज है ज्योग्राफी का एग्जाम, पूछे जा सकते हैं इस तरह के सवाल

CBSE 12th Term 1 Exams: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 12वीं का आज ज्योग्राफी का एग्जाम (Geography Paper) है. अन्य पेपरों की तरह ये भी बहुविकल्पीय आधारित होगा.

CBSE कक्षा 12वीं का आज है ज्योग्राफी का एग्जाम, पूछे जा सकते हैं इस तरह के सवाल
आज ज्योग्राफी का एग्जाम (Geography Paper) है. जो कि सुबह 11:30 बजे शुरू होगा और 1 बजे खत्म होगा.
नई दिल्ली:

CBSE 12th Term 1 Exams: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 12वीं की मेजर विषयों की परीक्षाएं 1 दिसंबर से शुरू हो गई हैं और आज ज्योग्राफी का एग्जाम (Geography Paper) है. अन्य पेपरों की तरह ये भी बहुविकल्पीय आधारित होगा और छात्रों को सही उत्तर का चुनाव करना होगा. ज्योग्राफी का एग्जाम (CBSE 12th Geography Paper) सुबह 11:30 बजे शुरू होगा, जो कि 1 बजे खत्म होगा. वहीं एग्जाम खत्म होने के बाद इसकी उत्तर कुंजी को भी जारी कर दिया जाएगा. जिसे सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर छात्र देख सकते हैं. सीबीएसई 12वीं कक्षा का ज्योग्राफी पेपर का पैटर्न क्या होगा और किसी तरह के सवाल छात्रों से पूछे जाएंगे आइए जानते हैं, इसके बारे में.

12वीं ज्योग्राफी एग्जाम का पैटर्न (CBSE Class 12 Geography Paper Pattern ) 

सीबीएसई कक्षा 12 वीं का ज्योग्राफी यानी भूगोल का पेपर 90 मिनट का होगा. प्रश्न पत्र में तीन खंड होंगे, जो कि ए, बी और सी हैं. खंड ए और खंड बी में 24 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें से 20 प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य होगा. वहीं सी खंड में 12 प्रश्न होंगे जिनमें से 10 प्रश्नों का उत्तर देना होगा. परीक्षा कुल 35 अंकों की होगी और सभी प्रश्नों पर समान अंक दिए जाएंगे. गलत उत्तर देने पर अंक नहीं काटे जाएंगे.

ज्योग्राफी का सैंपल पेपर (CBSE Class 12 Geography Sample Paper) cbseacademic.nic.in पर उपलब्ध हैं. यहां जाकर छात्र इस पेपर को देख सकते हैं. पेपर को हल करने से छात्रों को अनुमान लग जाएगा की परीक्षा में किस प्रकार के सवाल पूछे जा सकते हैं.

एग्जाम से जुड़ी सीबीएसई की गाइडलाइन -

परीक्षा के दौरान कोरोना के नियमों का पालन हर छात्र को करना होगा.

परीक्षा केंद्र पर पेपर शुरू होने से आधा घंटा पहले पहुंचना होगा.

एडमिट कार्ड के बिना छात्रों को केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

ओएमआर शीट में छात्रों को सही उत्तर कैपिटल A, B, C और D में चिह्नित करना होगा.

ओएमआर शीट पर केवल काले या नीले पेन का ही प्रयोग किया जा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
CBSE कक्षा 12वीं का आज है ज्योग्राफी का एग्जाम, पूछे जा सकते हैं इस तरह के सवाल
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com