विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2020

CBSE Class 12 Economics Paper Analysis: एक्सपर्ट से जानिए- कैसा था इकोनॉमिक्स का पेपर?

CBSE Board Economics Paper: सीबीएसई का आज 12वीं क्लास का इकोनॉमिक्स का पेपर था. एक्सपर्ट्स से जानिए स्टूडेंट्स के लिए कैसा था इकोनॉमिक्स का पेपर.

CBSE Class 12 Economics Paper Analysis: एक्सपर्ट से जानिए- कैसा था इकोनॉमिक्स का पेपर?
CBSE Board Economics Paper: सीबीएसई का आज 12वीं क्लास का इकोनॉमिक्स का पेपर था.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सीबीएसई का आज 12वीं क्लास का इकोनॉमिक्स का पेपर था.
इकोनॉमिक्स का पेपर एवरेज से थोड़ा मुश्किल था.
सेक्शन ए में 1 नंबर के लिए पूछे गए सवाल ट्रिकी थे.
नई दिल्ली:

CBSE Class 12 Economics Paper Analysis: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) का आज 12वीं क्लास का इकोनॉमिक्स का पेपर था. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इकोनॉमिक्स का पेपर (Class 12 Economics Paper) एवरेज से थोड़ा मुश्किल था. क्वेश्चन पेपर में कुछ सवाल ट्रिकी थे, लेकिन एवरेज स्टूडेंट्स के लिए कई सवाल ऐसे पूछे गए, जो उन्हें इस एग्जाम में अच्छे नंबर दिला सकते हैं.  NDTV से खास बात-चीत में दिल्ली के आर्मी पब्लिक स्कूल की टीचर मिस सुरिंदर कौर और मिस रिंपल गुप्ता ने बताया, "स्टूडेंट्स को इकोनॉमिक्स का पेपर थोड़ा मुश्किल लगा होगा. हालांकि, सीबीएसई के नए सैंपल पेपर के पैटर्न के मुताबिक ही डिजाइन किया गया था."  टीचर्स ने आगे बताया, "सेक्शन ए में 1 नंबर के लिए पूछे गए सवाल ट्रिकी थे. इन सवालों को सॉल्व करने के लिए सभी कॉन्सेप्ट्स बहुत अच्छी तरह से क्लियर होने जरूरी हैं. इनमें से एक सवाल पिछले साल के क्वेश्चन पेपर से ही पूछा गया." 

उन्होंने बताया, "सेक्शन बी में 6 नंबर के लिए पूछा गया सवाल एप्लीकेशन बेस्ड था. हालांकि, इसमें च्वॉइस दी गई थी. वहीं, इस सेक्शन में पूछे गए दूसरे सभी सवाल आसान थे. कुल मिलाकर सेक्शन बी उन स्टूडेंट्स के लिए आसान था, जिन्होंने NCERT की किताब को बहुत अच्छी तरह से पढ़ा होगा." 

बता दें कि सीबीएसई की 12वीं क्लास की बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थीं. इस साल 12वीं क्लास में 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया था. वहीं, कोरोना वायरस के चलते सीबीएसई बोर्ड से परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की जा रही है. लेकिन बोर्ड ने साफ कर दिया है कि परीक्षाएं जारी हो चुके शेड्यूल के हिसाब से ही आयोजित की जाएंगी. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: