विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2023

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं सैंपल पेपर के प्रैक्टिस से होगी बोर्ड परीक्षा की बेहतर तैयारी

CBSE Board Exam 2024 Sample papers: सैंपल पेपर से छात्रों को बोर्ड परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के मिजाज के साथ खुद को तैयार करने का मौका मिलता है. इसे देखते हुए सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं सैंपल पेपर के प्रैक्टिस से होगी बोर्ड परीक्षा की बेहतर तैयारी
CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के सेंपल पेपर्स जारी
नई दिल्ली:

CBSE Board Class 10th, 12th Sample papers: सीबीएसई बोर्ड की आगामी वर्ष की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में होने वाली हैं, जिसके लिए छात्रों ने तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे में भला बोर्ड क्यों पीछे रहता, उसने भी बोर्ड परीक्षाओं के सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए सैंपल पेपर्स जारी कर दिए हैं. सैंपल पेपर का बोर्ड परीक्षा की तैयारी में अहम रोल होता है. सैंपल पेपर से छात्रों को बोर्ड परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के मिजाज के साथ खुद को तैयार करने का मौका मिलता है. यही नहीं सैंपल पेपर से बोर्ड एग्जाम में कितने और किस प्रकार के प्रश्न होंगे, पेपर की सेंटिग्स कैसे होगी, इसकी भी जानकारी मिलती है. ऐसे में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर क्लास और सब्जेक्ट वाइज सैंपल पेपर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. सैंपल पेपर डाउनलोड करके उनकी प्रैक्टिस कर सकते हैं. 

CBSE Board Exams 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में शुरू होंगी, सीबीएसई कक्षा 10वीं डेटशीट पर लेटेस्ट अपडेट

इस बार पेपर 5 सेक्शन में बंटा होगा

वर्ष 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में पेपर पांच सेक्शन में बंटा होगा. पहले सेक्शन में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के पेपर में 50 सवाल क्षमता बेस्ड होंगे. जबकि कक्षा 12वीं के पेपर में 40 सवाल क्षमता बेस्ड आएंगे. ये प्रश्न ऑब्जेक्टिव, लॉन्ग और शॉर्ट आंसर वाले होंगे. सीबीएसई 10वीं साइंस का पेपर 80 अंकों का होगा. बता दें कि साल 2023 में सीबीएसई कक्षा 10वी में 30 प्रतिशत और कक्षा 12वीं में 20 प्रतिशत सवाल से क्षमता बेस्ड पूछे गए थे. 

JEE परीक्षा बिना पास किए आईआईटी में मिलेगा दाखिला, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, आवेदन की लास्ट डेट देखें

सैंपल पेपर के फायदे

सैंपल पेपर से स्टूडेंट को बोर्ड परीक्षा की तैयारी में बहुत मदद मिलती है. इससे उन्हें परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से करने और प्रश्नों के उत्तर लिखने की रणनीति बनाने में मदद मिलती है. सैंपल पेपर से छात्र खुद का टेस्ट ले सकते हैं और तय समय में पेपर देने की प्रैक्टिस कर सकते हैं.  

IIT कानपुर ने लॉन्च किया चार नए पीजी कोर्स, एडमिशन के लिए नहीं चाहिए GATE स्कोर

अप्रैल 2024 तक चलेगी बोर्ड परीक्षा

सीबीएसई की आधिकारिक नोटिस के अनुसार सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए शैक्षणिक वर्ष 2023-24 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से आयोजित करेगा. सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च तक वहीं 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक चलेंगी.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com