CBSE Board Exams 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रहे लाखों बच्चों को बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का इंतजार है. अगर सीबीएसई के पुराने पैटर्न की बात करें तो वह परीक्षा से 45 दिन पहले बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी करता रहा है. कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू होने वाली है, जैसा कि सीबीएसई ने इस साल बोर्ड रिजल्ट (board result) के समय घोषणा की थी. हालांकि उसके बाद से बोर्ड ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा (Class 10th and Class 12th exams) की तिथियों के बारे में कुछ नहीं कहा है. पिछले दिनों सोशल मीडिया और Whats-app ग्रुप पर सीबीएसई कक्षा 12वीं की डेटशीट खूब वायर हो रही थी. जिसे देखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने कहा कि कक्षा 12वीं की यह डेटशीट नकली है और वह बोर्ड परीक्षा की डेटशीट अपने आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी करेगा.
BSEB Class 12 Exam: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख आज
मीडिया में आई खबरों की मानें तो सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) बहुत जल्द बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल जारी करेगा. बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की वार्षिक थ्योरी परीक्षा का आयोजन मिड फरवरी में किया जाएगा. बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in and cbse.gov.in पर उपलब्ध होगा.
भले ही सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी को किया जाना है, लेकिन बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का इंतजार है. बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2023 से होनी है, ज्यादा सर्दी वाले इलाकों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं अभी चल रही हैं. अधिक जानकारी के छात्र अपने स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की थ्योरी परीक्षा की डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जारी की जाएगी. भले ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अब तक बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल जारी नहीं किया है, लेकिन असम सहित कई अन्य स्टेट बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं