विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2021

CBSE Board Exams 2021: 2 शिफ्ट्स में होंगी 12वीं की परीक्षा, CBSE ने जारी किए ये कोविड-19 नियम

CBSE 10, 12 Board Exams 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की डेट शीट जारी कर दी है.

CBSE Board Exams 2021: 2 शिफ्ट्स में होंगी 12वीं की परीक्षा, CBSE ने जारी किए ये कोविड-19 नियम
CBSE Board Exams 2021: 2 शिफ्ट्स में होंगी 12वीं की परीक्षा.
नई दिल्ली:

CBSE Board Exams 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की डेट शीट जारी कर दी है. कक्षा 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होंगी और दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी. पहली सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और दूसरी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक. 

वहीं, दूसरी ओर कक्षा 10वीं की परीक्षा 6 मई 2021 से शुरू होंगी और एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.

इस बार नियमित परीक्षा के दिशानिर्देशों के अलावा CBSE ने COVID-19 गाइडडलाइन्स भी जारी की हैं, जैसे कि बोर्ड की सभी परीक्षाओं में छात्रों को फेस मास्क पहनना होगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने यह भी कहा कि परीक्षा केंद्रों को इस तरह अलॉट किया जाएगा, जिससे एक जगह भीड़ न हो. 

CBSE Class 12 Exams: इन बातों का रखें ध्यान

- परीक्षाओं को कम दिनों में पूरा करने के लिए कक्षा 12वीं बोर्ड के पेपर दो शिफ्ट्स में आयोजित किए जाएंगे.

- दूसरी शिफ्ट में परीक्षा केवल 4 दिन आयोजित की जाएगी.

- कक्षा 12वीं की परीक्षा कुल 114 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी.

CBSE Class 10 Exams: 10वीं क्लास के लिए नियम

- कुल 75 विषयों के लिए कक्षा 10वीं की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

- अधिकांश परीक्षाएं तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएंगी, लेकिन पेंटिंग, कर्नाटक संगीत और हिंदुस्तानी संगीत सहित विषयों को दो घंटे की अवधि के लिए 10:30 बजे और 12:30 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा.

- अधिक तनाव के बिना प्रत्येक पेपर की तैयारी करने के लिए दो बोर्ड परीक्षाओं के बीच पर्याप्त समय दिया गया है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com