CBSE Class 10 Social Science Paper Analysis: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) का आज 10वीं क्लास का सोशल साइंस का पेपर (Class 10 Social Science Paper) था. सीबीएसई ने पेपर का आयोजन देशभर के कई परीक्षा केंद्रों में किया था. एक्सपर्ट ने बताया कि 10वीं क्लास के सोशल साइंस के पेपर में स्टूडेंट्स से डायरेक्ट सवाल पूछे गए थे. दिल्ली के आर्मी पब्लिक स्कूल की टीजीटी एसएसटी नीता शुक्ला ने बताया, "सोशल साइंस के पेपर में डायरेक्ट सवाल पूछे गए थे. सभी सवाल NCERT की किताब से ही पूछे गए थे. पेपर में कोई भी सवाल सिलेबस के बाहर का नहीं था."
इसी स्कूल की दूसरी टीचर मीनाक्षी पंवार ने बताया, "जिन स्टूडेंट्स ने NCERT किताब को अच्छी तरह से पढ़ा होगा वे पेपर में अच्छा स्कोर कर सकते हैं." इसके अलावा टीचर्स ने बताया कि 10वीं क्लास का सोशल साइंस का पेपर सीबीएसई की गाइडलाइन्स के हिसाब से ही डिजाइन किया गया था. कुल मिलाकर सोशल साइंस का पेपर बैलेंस था.
वहीं, सीबीएसई की बात करें तो कोरोनावायरस के चलते सीबीएसई बोर्ड से परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की गई थी. लेकिन बोर्ड ने साफ कर दिया था कि परीक्षाएं जारी हो चुके शेड्यूल के हिसाब से ही आयोजित की जाएंगी. वहीं अब स्टूडेंट्स और टीचर्स की सुरक्षा के मद्देनजर सीबीएसई ने नई गाइडलाइन्स जारी की हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं