CBSE 12th Revised Datesheet 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 की तारीखों में बदलाव किया है. सीबीएसई ने गुरुवार को कक्षा 10वीं (class 10th) और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा (class 12th board exams) की डेटशीट जारी की थी. डेटशीट के जारी होने के तीन दिन बाद ही बोर्ड ने कक्षा 12वीं के टाइमटेबल (class 12th timetable) में कुछ बदलाव किया है. सीबीएस कक्षा 12वीं का नया टाइम टेबल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध है. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 12वीं की डेट शीट में 4 अप्रैल, 2023 को पड़ने वाली परीक्षाओं को 27 मार्च, 2023 को स्थानांतरित कर दिया गया है, बाकी परीक्षाएं अपने तय तिथि पर ही होंगी. सीबीएसई बोर्ड (CBSE board) से कक्षा 10वीं की पढ़ाई कर रहे छात्र इस बात का ध्यान रखें कि 10वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सीबीएसई कक्षा 10वीं की डेट शीट (CBSE class 10th date sheet) वही रहेगी, जो बोर्ड ने 29 दिसंबर, 2022 को जारी किया था.
सीबीएसई द्वारा जारी किए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की डेटशीट के अनुसार सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं (CBSE class 10th examinations) 15 फरवरी से शुरू होगी, जो 21 मार्च, 2023 को समाप्त होगी. वहीं कक्षा 12वीं यानी सीनियर माध्यमिक परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल, 2023 तक चलेंगी. सीबीएससी की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा (CBSE class 10th, 12th exam) सुबह 10.30 बजे शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे खत्म होगी. बता दें कि कक्षा10वीं, 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी.
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं (practical examinations) आज यानी 2 जनवरी से शुरू हो रही हैं. प्रैक्टिल परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं, जो 14 फरवरी 2023 तक चलेंगी.
सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (admit cards) अभी जारी नहीं किए हैं. उम्मीद है कि बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जनवरी के दूसरे-तीसरे हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं. छात्र सीबीएसई से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए इस वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं