CBSE Class 10th Board Exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 10वीं के लिए सोशल साइंस के सिलेबस को और कम नहीं करेगा. कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का सोशल साइंस का पेपर 27 मई 2021 को आयोजित किया जाएगा. बोर्ड ने सभी विषयों के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस को 30 प्रतिशत तक कम कर दिया था और इसके बाद इसमें अब कोई कमी नहीं की जाएगी.
कोरोनावायरस महामारी के शिक्षा पर पड़े प्रभाव को देखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पिछले साल जुलाई में सीबीएसई स्कूल सिलेबस को कम करने की घोषणा की थी.
सीबीएसई के अधिकारी ने इस संबंध में आज कहा, "जैसे की अफवाह है, कक्षा 10वीं के सोशल साइंस के पाठ्यक्रम में और कमी करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है." इससे ये साफ है कि परीक्षा के लिए सिलेबस में अब और कमी नहीं की जाएगी.
सीबीएसई 4 मई से 7 जून 2021 तक कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbseacademy.nic.in पर बोर्ड परीक्षाओं के लिए सैंपल पेपर्स और मार्किंग स्कीम के साथ-साथ 2020-21 के लिए एक संशोधित पाठ्यक्रम भी प्रकाशित कर दिए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं