सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है. कक्षा 10 (CBSE Class 10) और 12 की परीक्षा में इस साल 31 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं. सीबीएसई (CBSE) के मुताबिक कक्षा 10 के लिए 18.27 लाख और कक्षा 12 की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए 12.87 लाख छात्र/छात्राओं ने पंजीकरण कराया है. बता दें कि स्टूडेंट्स का तनाव कम करने के लिए पेपर में 33 फीसदी अधिक आंतरिक विकल्प प्रश्न शामिल किए गए हैं. कई बार स्टूडेंट्स अच्छी तैयारी के बाद भी अच्छे नंबर नहीं ला पाते क्योंकि एग्जाम हॉल (CBSE Exam Hall) में परीक्षा देते वक्त वे कुछ गलतियां कर देते हैं. छोटी से छोटी गलती आपकी परीक्षा को खराब कर सकती है. ऐसे में आज हम आपको उन बातों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको एग्जाम के दिन और एग्जाम देते समय ध्यान रखना है.
CBSE Exam 2019: एग्जाम के दिन रखें इन बातों का ध्यान
1. यूनिफॉर्म पहन कर जाएं.
सीबीएसई के स्टूडेंट्स को परीक्षा के दिन स्कूल यूनिफॉर्म पहन कर जाना होगा. बिना स्कूल यूनिफॉर्म के किसी भी स्टूडेंट को एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
2. एडमिट कार्ड के साथ आईडी ले जाना जरूरी
स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड के साथ अपने स्कूल का आईडी कार्ड ले कर जाना होगा.
3. परीक्षा केंद्र में सुबह 10 बजे के बाद प्रवेश नहीं
स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्र के लिए घर से जल्दी निकलें और परीक्षा केंद्र सुबह 10 बजे से पहले पहुंचे. बता दें कि 10 बजे के बाद किसी भी स्टूडेंट को एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
4. परीक्षा केंद्र न ले जाए ये चीजें
परीक्षा केंद्र और एग्जाम हॉल में मोबाइल, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, नोट पैड, नोट बुक और किताब आदि लेकर न जाएं.
5. पेपर को ध्यान से पढ़े
एग्जाम हॉल में जब आपको क्वेश्चन पेपर दिया जाए तो सबसे पहले उसे अच्छे से पढ़ ले. पेपर और उसमें दिए गए निर्देशों को पढ़ना बेहद जरूरी होता है.
6. आसान और जो क्वेश्चन आते हैं उन्हें पहले करें
पेपर के सबसे आसान सवाल और जो क्वेश्चन आपको अच्छे से आते हैं, उन्हें पहले करें. जो क्वेश्चन नहीं आता है उसे पहले करने में समय खराब न करें. ऐसा करने से जो सवाल आपको आते हैं, वो भी छूट सकते हैं.
CBSE से जुड़ी अन्य खबरें
CBSE Exam 2019: इन 5 टिप्स को अपनाकर मैथ्स में आप भी ला सकते हैं 90 फीसदी से ज्यादा नंबर
CBSE Exam: इन 5 टिप्स को फॉलो कर दूर करें एग्जाम स्ट्रेस, भाग जाएगी टेंशन और नंबर भी आएंगे अच्छे
CBSE Board Exam: इन टिप्स को अपनाकर बेफिक्र होकर करें परीक्षा की तैयारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं