CBSE Board Class 10th Exam 2024 Pattern: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. उम्मीद है कि बोर्ड के साथ छात्रों ने भी परीक्षा के लिए कमर कस ली है. जैसा कि आप जानते हैं इस साल सीबीएसई बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा के पैटर्न (CBSE Exam Pattern) में कई तरह के बदलाव किए हैं. ये बदलाव सिलेबस के साथ बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न पर भी है. इस साल सीबीएसई द्वारा डिस्क्रिप्टिव प्रश्नों से ज्यादा ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे.
10वीं का परीक्षा पैटर्न
आपको बता दें कि इस साल सीबीएसई ने कक्षा 10वीं की परीक्षा में सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है. इस साल से सीबीएसई ने एमसीक्यू यानी मल्टीपल च्वाइस क्यूश्चन (MCQs) की संख्या में वृद्धि की है और डिस्क्रिप्टव प्रकार के प्रश्नों की संख्या कम कर दी है.
CBSE बोर्ड के नाम पर दर्जनों अकाउंट्स, फर्जी अकाउंट्स की लिस्ट जारी, स्टूडेंट हो जाएं सावधान
यही नहीं सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा में 50% प्रश्न योग्यता-आधारित (competency) होंगे, जिनमें एमसीक्यू, केस-बेस्ड प्रश्न और स्रोत-बेस्ड इंटिग्रेटेड प्रश्न पूछे जाएंगे. कक्षा 10वीं में कंपीटेंसी प्रश्नों के अलावा 20% प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. बाकी 30% प्रश्न शॉर्ट एंड लॉन्ग आंसर टाइप प्रश्न होंगे.
पास होने के लिए जरूरी हैं इतने अंक
छात्रों को बता दें कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में 30 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. 2024 में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए प्रत्येक विषय में उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक (33%) अपरिवर्तित रहेंगे.
JEE Main 2024 का रिजल्ट घोषित, पेपर 1 के लिए फाइनल आंसर-की भी जारी, अपडेट्स देखें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं