
CBSE Board Class 10th, 12th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में उम्मीद है कि सीबीएससी बोर्ड परीक्षा के परिणाम अगले महीने यानी मई में घोषित कर दिए जाएंगे. ट्रेंड के हिसाब से सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा. सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 (CBSE 10th, 12th Result 2025) के 12 मई 2025 तक घोषित किए जाने की संभावना है. हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड पहले सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा, उसके बाद 12वीं का.
CBSE ने बोर्ड रिजल्ट से पहले जारी किया नोटिस, स्कूलों को LOC डेटा में सुधार के लिए दी अंतिम तिथि
रिपोट्स के अनुसार सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 12 मई से 15 मई 2025 के बीच घोषित किया जाएगा. जबकि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 15 मई से 20 मई 2025 के बीच घोषित किया जा सकता है. जारी होने के बाद स्टूडेंट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. सीबीएसई 10वीं या सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 की जांच के लिए स्टूडेंट को अपने रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. हालांकि केंद्रीय बोर्ड ने अब तक सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 तारीख पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दी है.
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 डिजिलॉकर और एसएमएस पर भी
जारी होने के बाद, सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के साथ-साथ डिजिलॉकर पोर्टल (results.digilocker.gov.in), डिजिलॉकर ऐप (Digilocker App) और एसएमएस (SMS) के माध्यम से देखे जा सकते हैं. छात्रों को लॉग इन करने और अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें | How to check CBSE Class 10th, 12th Result 2025
सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.
फिर Secondary School Examination (Class X) Results 2025 या
या Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2025 लिंक पर क्लिक करें.
अब स्टूडेंट रोल नंबर, स्कूल नंबर या डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
ऐसा करे का साथ ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं और सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
अब सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए सहेंजे.
सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025
इस साल सीबीएसई बोर्ड द्वारा सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन फरवरी से अप्रैल के बीच किया गया. सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक चली थी, वहीं सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक.
42 लाख से अधिक स्टूडेंट ने दी परीक्षा
इस साल 42 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 दी है. सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में 24.12 लाख और सीबीएसई कक्षा 12वीं में 17.88 लाख स्टूडेंट ने भाग लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं