सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होगी. 15 फरवरी से 12वीं की परीक्षाएं (CBSE Board Exam 2019) शुरू होनी है, जबकि 10वीं (CBSE Class 10) की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होगी. परीक्षा की तारीख नजदीक है, ऐसे में अब स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा समय रिवीजन पर देना चाहिए. स्टूडेंट्स को नए टॉपिक्स न पढ़के पुराने पढ़े हुए टॉपिक्स का रिवीजन करना चाहिए. साथ ही सैंपल पेपर सॉल्व करने चाहिए. सैंपल पेपर (CBSE Sample Paper) सॉल्व करने से आपकी तैयारी और बढ़िया हो जाएगी. परीक्षा की तारीख आने तक रोज 1-2 सैंपल पेपर सॉल्व करें. बता दें कि सैंपल पेपर से हमें ये अंदाजा हो जाता है कि पेपर किस तरह का आता है और पेपर में किस तरह के सवाल होते हैं. साथ ही इससे हमारी तैयारी का भी टेस्ट हो जाता है. 10वीं के स्टूडेंट्स को अंग्रेजी, हिंदी, साइंस, सोशल साइंस और मैथ्स के सैंपल पेपर सॉल्व करने चाहिए. स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए हम इन सभी सब्जेक्ट के सैंपल पेपर दे रहे हैं. स्टूडेंट्स नीचे दिए गए लिंक से इन सभी सब्जेक्ट के सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.
सीबीएसई सैंपर पेपर्स (CBSE Sample Papers)
इंग्लिश कम्यूनिकेटिव- English Communicative पीडीएफ
इंग्लिश लैंग्वेज और लिटरेचर- English Language and Literature पीडीएफ
हिंदी अ- Hindi A पीडीएफ
हिंदी ब- Hindi B पीडीएफ
मैथ्स- Maths पीडीएफ
साइंस- Science पीडीएफ
सोशल साइंस- Social Science पीडीएफ
- पीडीएफ के लिंक पर क्लिक करें.
- पीडीएफ स्क्रीन पर आ जाएगी.
- अब डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर सैंपर पेपर डाउनलोड कर लें.
इन सवालों को पहले करें हल
जो सवाल आपको आते हैं और आपके लिए आसान हैं उन्हें पहले हल करें. अगर आपको सारे सवाल अच्छे से आते हैं, तो सबसे ज्यादा नंबर वाले सवाल पहले हल करें.
अन्य खबरें
CBSE 12th Sample Paper: ये है केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिक्स और मैथ्स का सैंपल पेपर, पीडीएफ यूं करें डाउनलोड
CBSE Exam: इन 5 टिप्स को फॉलो कर दूर करें एग्जाम स्ट्रेस, भाग जाएगी टेंशन और नंबर भी आएंगे अच्छे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं