CBSE 12th Result 2022 Topper Tanya Singh & Yuvakshi: सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. इस वर्ष परीक्षा में लाखों छात्र पास हुए हैं वहीं उत्तर प्रदेश की दो छात्राओं ने 500 में से 500 अंक प्राप्त करके पुरे देश में पहले स्थान पर जगह बना ली है. बुलंदशहर की रहने वाली तान्या सिंह और नोएडा AMITY की युवाक्षी ने 500 में से 500 अंक प्राप्त किए हैं. परिणाम जारी होने के बाद स्कूलों और विद्यार्थियों के बिच ख़ुशी का माहौल है. सीबीएसई ने इस वर्ष कक्षा 12 का पास प्रतिशत 92.71% दर्ज किया है, जो कि 2020 (88.78%) के मुकाबले काफी बेहतर है. बता दें कि 2021 में, 99.37% छात्रों ने 12वीं कक्षा पास की, लेकिन इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी.
लड़कियों ने कक्षा 12 सीबीएसई परिणाम 2022 में 3.29% लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 में लड़कियों का पास प्रतिशत 94.54 फीसदी रहा जबकि लड़कों ने 91.25% दर्ज किया है. इस वर्ष कुल 92.71 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.
Tanya Singh of UP's Bulandsheher is one the toppers in class 12th CBSE board results , She scored 500/500 (100%) @ndtv pic.twitter.com/SbIQcGsaFV
— Saurabh shukla (@Saurabh_Unmute) July 22, 2022
Noida AMITY की युवाक्षी और बुलंदशहर के DPS में पढ़ने वाली तान्या सिंह दोनो ही इस वर्ष टॉपर हैं. परीक्षा में दोनों छात्राओं ने परफेक्ट 500 अंक प्राप्त किए हैं. सेक्टर-44 स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा युवाक्षी की इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रेनू सिंह ने युवाक्षी को मिठाई खिलाकर बधाई दी.
युवाक्षी ने बताया कि वह दिन में 6 घंटे पढ़ती थीं, 12वीं में उसके विषय हिस्ट्री, इंग्लिश, पॉलिटिकल सांईस, साइक्लॉजी और पेंटिंग था. भविष्य में वह साइक्लॉजी की प्रोफेसर बनना चाहती हैं.
CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई पास प्रतिशत
- कुल पास प्रतिशत: 92.71%
- लड़कियों का पास प्रतिशत: 94.54 फीसदी
- लड़कों का पास प्रतिशत: 94.54 फीसदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं