केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को 12वीं क्लास का रिजल्ट (CBSE 12th Result) घोषित कर दिया है. सीबीएसई ने इस बार मेरिट लिस्ट (CBSE Merit List) की घोषणा नहीं की है इसलिए इस साल टॉपर का पता नहीं लगाया जा सकेगा. बोर्ड की ओर से कहा गया है कि जिन विषयों की परीक्षाएं नहीं हो पाई थीं उनका मूल्यांकन बच्चों द्वारा दिए जा चुके तीन विषयों के औसत के अनुसार किया गया है. जो बच्चे संतुष्ट नहीं हैं और परीक्षा देना चाहते हैं उनके लिए CBSE अलग से तारीख़ों का एलान करेगी.
सीबीएसई की ओर से जारी परिणाम के मुताबिक, 1,57,934 परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक स्कोर किया है. 38686 छात्र-छात्राओं ने 95 प्रतिशत या उससे ज्यादा स्कोर किया है. इस वर्ष सफल होने वाले विद्याथियों का प्रतिशत पिछले साल की तुलना में 5.38 प्रतिशत अधिक है. 2019 में 83.40 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे जबकि 2020 में 88.78 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं. लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 97.67 प्रतिशत रहा, जो कि लड़कों की तुलना में 5.96 प्रतिशत ज्यादा है. यहां क्लिक करके देखें रिजल्ट
आज घोषित कक्षा 12वीं का रिजल्ट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट cbseresults.nic.in पर या सीबीएसई की मुख्य वेबसाइट cbse.nic.in पर देखे जा सकते हैं. इस बार सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 11,92261 स्टूडेंट्स बैठे थे, जिसमें से 1059080 पास हुए हैं. परिणामों का क्षेत्रवार विश्लेषण करें तो त्रिवेंद्रम रीजन ने इस बार बाजी मारी है. त्रिवेंद्रम क्षेत्र से 97.67 प्रतिशत स्टूडेंट एक्जाम में सफल हुए हैं. दूसरे पायदान पर बेंगलुरू रीजन रहा, यहां 97.05 प्रतिशत स्टूडेंट कामयाब हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं