CBSE 12th Topper 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने बीते दिन 13 जुलाई को 12वीं क्लास के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. इस बार कोरोनावायरस के चलते बोर्ड की सभी परीक्षाएं पूरी नहीं हो पाईं, जिस वजह से ज्यादातर स्टूडेंट्स रिजल्ट को लेकर काफी चिंतित थे. वहीं, इस मुश्किल समय में भी लखनऊ की रहने वाली दिव्यांशी जैन ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में 600 में से 600 नंबर हासिल करके न सिर्फ इतिहास रचा है, बल्कि कई स्टूडेंट्स के लिए प्रेरणा भी बन गई हैं.
दिव्यांशी जैन लखनऊ शहर के नवयुग रेडियंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं. अपनी इस सफलता के बारे में बात करते हुए दिव्यांशी ने कहा, "मैं हर दिन प्रार्थना करती थी, लेकिन मैंने कड़ी मेहनत से पढ़ाई भी की. मैंने प्रत्येक विषय के लिए अलग-अलग नोट्स बनाए और यह भी सुनिश्चित किया कि ये नोट्स छोटे हों, ताकि मैं लेसन को कम समय में बेहतर तरीके समझ सकूं. "
Divyanshi Jain, a 12th Standard student from Lucknow scored 100% marks in her Central Board of Secondary Education (CBSE) Board examination. She says, "In future, I would like to do research in history as a subject and learn more about our country's past." pic.twitter.com/IXAjGgr4o0
— ANI UP (@ANINewsUP) July 13, 2020
दिव्यांशी जैन ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, "भविष्य में मैं इतिहास में रिसर्च करना चाहती हूं और अपने देश के इतिहास के बारे में अधिक जानकारी हासिल करना चाहती हूं."
बता दें कि सीबीएसई 12वीं क्लास की टॉपर दिव्यांशी के पिता की दुकान है और उनकी मां हाउस वाइफ हैं. दिव्यांशी ने कहा कि वह इस बात पर ध्यान नहीं देती थीं कि प्रति दिन वो कितने घंटे पढ़ाई करती हैं, लेकिन वो ये जरूर सुनिश्चित करती थीं कि सभी टॉपिक्स की रिवीजन लगातार की जाए.
उन्होंने कहा, "मैं जितना भी पढ़ती थी उसे ये देखने के लिए दोहराती थी कि मुझे चैप्टर कितना समझ आया. उन्होंने आगे कहा, "रिवीजन के साथ मैने मॉक टेस्ट पर भी काफी ध्यान दिया, जिसने मुझे बेहतर स्कोर करने में मदद की." दिव्यांशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने टीचर्स को दिया है.
ऐसा है 12वीं का रिजल्ट
इस बार सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 1,57,934 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. इनमें से 38,686 छात्रों ने 95 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल किए हैं. सीबीएसई 12वीं बोर्ड में इस साल पहले के मुकाबले 95 फीसदी से अधिक नंबर हासिल करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या डबल हो गई है.
इस साल दिल्ली क्षेत्र में 237901 छात्रों ने हिस्सा लिया था जिसमें 224552 छात्र पास हुए हैं यानी दिल्ली में कुल 94.39 फीसदी छात्र पास हुए हैं. वहीं इस साल 16043 विदेशी छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 15122 छात्र पास हुए हैं. सीबीएसई की इस साल की 12वीं की परीक्षा में 92.15 छात्राएं और 86.19 छात्र पास हुए हैं. त्रिवेंद्रम जोन से सबसे ज्यादा 97.76 फीसदी छात्र पास हुए हैं इसके बाद बंगलोर जोन से 97.05, चेन्नई से 96.17 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस बार स्कूल के हिसाब से रिजल्ट को देखें तो इस बार नवोदय विद्यालय से 98.70%, केंद्रीय विद्यालय से 98.62%. और निजी स्कूलों से 88.22% छात्र पास हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं