विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2016

मेडिकल कॉलेजों में एंट्री के लिए होगा एक ही एंट्रेंस एग्जाम, MCI लेगी परीक्षा

मेडिकल कॉलेजों में एंट्री के लिए होगा एक ही एंट्रेंस एग्जाम, MCI लेगी परीक्षा
Education Result
नयी दिल्ली: एमबीबीएस, बीडीएस और पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए एनईईटी को रद्द करने के अपने आदेश को उच्चतम न्यायालय द्वारा रद्द किए जाने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि चूंकि साझा प्रवेश परीक्षा नियमावली बहाल हो गई है, इसलिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) परीक्षाएं आयोजित कर सकती है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने शीर्ष न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे मेडिकल पेशे की पवित्रता की हिफाजत करने में मदद मिलेगी और एमसीआई अधिकारियों ने कहा कि इस फैसले से देश में मेडिकल शिक्षा को मानकीकृत करने में मदद मिलेगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में मौजूद सूत्रों ने बताया कि एनईईटी नियम बहाल हो गए हैं और एमसीआई परीक्षाएं ले सकती हैं।

संपर्क किए जाने पर एमसीआई अधिकारियों ने कहा कि वे कोई बयान जारी करने से पहले न्यायालय के फैसले का अध्ययन करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
NEET, MCI Regulation, Medical Entrance, Supreme Court, प्रवेश परीक्षा, मेडिकल कॉलेज, सुप्रीम कोर्ट