विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2016

भारतीय संस्थानों के कोर्स को बेहतर बनाने के लिए कैंब्रिज, एमआईटी विशेषज्ञ करेंगे मदद

भारतीय संस्थानों के कोर्स को बेहतर बनाने के लिए कैंब्रिज, एमआईटी विशेषज्ञ करेंगे मदद
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि देश में उच्च शिक्षा संस्थानों का पाठ्यक्रम तैयार करने और इसे ‘‘अंतरराष्ट्रीय’’ स्तर का बनाने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय कैंब्रिज, एमआईटी, पेंसिलवेनिया जैसे अग्रणी वैश्विक विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञों की मदद ले रहा है।

राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (आरयूएसए) के तहत विभिन्न राज्यों में 10 परियोजनाओं की शुरुआत पर ईरानी ने कहा कि सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित और इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम को उन्नत बनाने के लिए एडिनबरा, एमआईटी, कैंब्रिज, यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवानिया, यूसी बर्कले, यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन और यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया टेक जैसे संस्थानों के विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। 

ईरानी ने कहा, ‘‘भारत सरकार कुछ अंतरराष्ट्रीय संकाय और शिक्षाविदों और संस्थानों से संपर्क में है, ताकि राष्ट्रीय उच्च शिक्षा मिशन आरयूएसए के जरिए छात्रों के फायदे के लिए पाठ्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा सके।’’ 

छत्तीसगढ़ में राजनादगांव, आंध्रप्रदेश के कुरनूल में मॉडल डिग्री कॉलेज, अमृतसर में लड़कों के लिए छात्रावास के शुभारंभ सहित विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करने वाली ईरानी ने टेलीकांफ्रेंसिंग के जरिए छात्रों से संवाद भी किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय संस्थान, कैंब्रिज, एमआईटी विशेषज्ञ, स्मृति ईरानी, Cambridge, MIT Experts, Indian Institutions, Smriti Irani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com