ICAI CA Inter, Final Result 2024 Date: सीए इंटर और फाइनल रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (ICAI), सीए इंटर और सीए फाइनल परीक्षा के नतीजे 5 जुलाई को घोषित कर सकता है. आईसीएआई के सेंट्रल काउंसिल मेंबर (CCM) धीरज खंडेलवाल ने 'एक्स' पर यह जानकारी दी. उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट icai.org के माध्यम से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. आईसीएआई सीए इंटर और फाइनल रिजल्ट की जांच के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा.
धीरज खंडेलवाल अपने लेटेस्ट पोस्ट में कहा, "सीए इंटर और फाइनल का रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में ही आ सकता है. हमारी काउंसिल की बैठक 2 और 3 जुलाई को है, इसलिए संभवतः 5 जुलाई को रिजल्ट घोषित किया जाएगा."
CA Inter and Final Result may come in July 1st week itself . We have council meeting on 2nd and 3rd July so possibly 5th July May be the date for Result .
— DHIRAJ KHANDELWAL (@kdhiraj123) June 24, 2024
For more precise date pls wait for ICAI notification .
UGC NET 2024 परीक्षा कल, 360 परीक्षा केंद्रों पर तैयारी पूरी, नेट परीक्षा के लिए गाइडलाइन्स जारी
आईसीएआई ने सीए यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल परीक्षा 2024 का आयोजन 2 मई से किया था. सीए फाइनल परीक्षा 2, 4, 6 मई को परीक्षा ग्रुप 1 के लिए, 8, 10, 12 मई को परीक्षा ग्रुपर 2 के लिए आयोजित की गई थी. वहीं सीए इंटर परीक्षा ग्रुप 1 और 2 के लिए 3 मई से 13 मई तक चली थी.
सीए की परीक्षा में पासिंग क्राइटेरिया की बात करें तो उम्मीदवार को दोनों समूहों में एक साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. एक बार में प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने वाले तथा प्रत्येक समूह के सभी पेपरों के कुल योग में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं